home page

Haryana में Family ID को लेकर आई बड़ी अपडेट, जान लें वरना बाद में पड़ेगा पछताना

 | 
Big update regarding Family ID in Haryana, know it otherwise you will have to regret later
 

अगर आप भी HARYANA वासी है और फैमिली ID बनवाना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। नई फैमिली आईडी बनाने के लिए कार्ड में हरियाणा का पता होना चाहिए। जन्म प्रमाण पत्र, एसएलसी, वोटर कार्ड और DMC में से किसी एक ID को प्रूफ के तौर पर लगाना होगा। इसके बाद ही नई फैमिली आईडी बन सकेगी। इसके लिए नागरिक संसाधन सूचना डिपार्टमेंट की ओर से व्यवस्था लागू की गई है।

आधार कार्ड से उठाई जाती है जानकारी
फैमिली ID में आधार कार्ड में दी गई जानकारी ही उठाई जाती है। इसमें नाम, ए़ड्रेस आधार कार्ड वाला ही जुड़ता है। इसलिए नई फैमिली आईडी बनाने से पहले आधार कार्ढ में पता हरियाणा का होना चाहिए। अगर आपके आधार कार्ड में हरियाणा का पता नहीं है तो वह जानकारी अपडेट नहीं करता। जिनके आधार कार्ड में दूसरे राज्य का पता है उन्हें आधार में एड्रेस चेंज करवाना होगा।

हरियाणा का पता करना होगा अपडेट
अगर आप किसी दूसरे स्टेट में रहते हैं और HARYANA के जिस जिले में कार्यरत हैं और वहां की सरकारी सेवाओं का लाभ लेना चाहते हैं। तो आपको सबसे पहले अपने आधार कार्ड में पता बदलवाना होगा। इसके बाद ही आपका नया परिवार पहचान पत्र PPP बन पाएगा। PPP परिवार पहचान पत्र में आधार कार्ड के आधार पर ही जानकारी अपडेट होगी।

WhatsApp Group Join Now

 
नागरिक संसाधन सूचना विभाग झज्जर के जिला प्रबंधक योगेश के अनुसार आधार कार्ड के अनुसार ही फैमिली आईडी में जानकारी अपडेट होती है। आधार में नाम, माता-पिता का नाम या पता जो होगा वही PPP परिवार पहचान पत्र में आएगी। अगर किसी दूसरे राज्य का व्यक्ति परिवार पत्र बनवाना चाहता है तो उसे पहले आधार कार्ड में स्थानीय पता अपडेट करवाना पड़ेगा।