सिरसा जिले के फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना में नींबू वर्गीय फसलों पर कैनोपी प्रबंधन प्रशिक्षण की हुई शुरुआत
हरियाणा के सिरसा मेंं फल उत्कृष्टता केंद्र, मांगेआना सिरसा में 3 दिवसीय इंडो-इजरायल नर्सरी एवं नींबू वर्गीय फसलों पर कैनोपी प्रबंधन प्रशिक्षण के प्रथम दिवस का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम उप-निदेशक उद्यान व केंद्र इंचार्ज डॉ सतबीर शर्मा द्वारा केंद्र पर प्रशिक्षण के लिए आए तमाम अधिकारियों को केंद्र पर किसानों के हित में चलाई जा रही योजनाओं तथा केंद्र पर नर्सरी एवं बाग क्षेत्र में अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों के बारे विस्तृत रूप जानकारी दी गई। विषय वस्तु विशेषज्ञ / नर्सरी इंचार्ज डॉ रिंकू द्वारा नर्सरी क्षेत्र में पौध तैयार करने बारे एवं पौध प्रबंधन बारे जानकारी उपलब्ध करवाई गई।
उन्होंने केंद्र में पहुंचने पर विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. रमेश कुमार साग्गु, डा. रमेश कुमार छापोला, डा. रिंकू रानी, उद्यान अधीक्षक डा. शिवानी एवं उद्यान विकास अधिकारी डा. अनुज गोदारा के साथ केंद्र पर आए केंद्र में शेफायिम कृषि प्रशिक्षण केंद्र से इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख युवल एलाजार, अटैची उरी रूबिंस्टीन व इजराइल दूतावास से परियोजना अधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव सहित प्रशिक्षण के लिए दिल्ली, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश के उद्यान विभाग से आए 27 अधिकारीगण का केंद्र आगमन पर स्वागत किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान कृषि अटैची उरी रूबिंस्टीन द्वारा इजरायल में मशीनीकृत कैनोपी प्रबंधन के बारे अपने विचार प्रशिक्षकों के साथ साझा किए गए। विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. शिवेंदु प्रताप सिंह सोलंकी, कोटा राजस्थान से कृषि अधिकारी डा. हेमंत कुमार ने प्रशिक्षकों को नींबू वर्गीय एवं अनार फसलों में ट्रेनिंग एवं प्रूनिंग प्रबंधन तथा नींबू वर्गीय फसलों पर अपनाई जा रही तकनीक के बारे में अपने विचार साझा किए।