ग्रेटर नोएडा जैसे शहर देशभर में बसाने की तैयारी में सरकार, लोगों को मिलेगा ये बड़ा फायदा
New Delhi : देश में जनसंख्या बढ़ती जा रही है। इसी के साथ ही शहरों में बढ़ोतरी हो रही है। सरकार द्वारा शहरों में समय समय पर सुविधा भी दी जा रही है। जिससे आमजन को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। देश की राजधानी Delhi से सटे Noida और ग्रेटर Noida UP के बड़े औद्योगिक शहर बनकर उभरे हैं।
आपको बता दें कि अब सरकार देशभर में 12 ग्रेटर Noida जैसे स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी बसाने की योजना कर रही है, गौरतलब है कि देश में घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए UP के ग्रेटर Noida और Gujrat के धोलेरा की तरह विभिन्न प्रदेशों में 12 नये औद्योगिक शहर बनाए जाएंगे।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस तरह के 2 औद्योगिक शहर Andhra Pardesh और एक Bihar में विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने ये भी बताया कि ऐसे 8 शहर पहले से ही कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं।
इसी के साथ ही आपको बता दें कि Gujrat के धोलेरा, Maharashtra के ऑरिक (औरंगाबाद), MP के विक्रम उद्योगपुरी और Andhra Pardesh के कृष्णापत्तनम में इन शहरों की बसावट के लिए सहयोगी बुनियादी ढांचा विकसित किया गया है और अब उद्योगों के लिए भूखंडों के आवंटन का कार्य चल रहा है।
आठ शहरों डेवलपमेंट फेज में
आपको बता दें कि इसी तरह 4 अन्य औद्योगिक शहरों में भी केंद्र सरकार की विशेष इकाई वाहन सड़क संपर्क, पानी और बिजली आपूर्ति जैसे बुनियादी ढांचे के निर्माण की प्रक्रिया में लगी हुई है।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक स्मार्ट शहर हैं. इन एक दर्जन शहरों के आने पर कुल संख्या बीस हो जाएगी, इसके लिए भूखंड आवंटित किए। सारे शहर के लिए पर्यावरण मंजूरी लेते हैं, लिहाजा वहां जाने वाली कंपनी को सिर्फ अपना काम शुरू करना होता है।
उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव राजेश कुमार सिंह ने कहा कि DPIIT नए शहरों के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल से संपर्क करेगा. उन्होंने कहा, 'इसके लिए योजनाएं तैयार हैं और जमीन राज्य सरकारों के पास है. हमें बस इसके लिए गठित विशेष उद्देश्य वाली इकाइयों (एसपीवी) को इक्विटी मंजूरी देनी है।