home page

हरियाणा में किसानों को धान व बाजरा के 9810 करोड़ रुपये जारी, MSP पर फसलों की खरीद जारी

 | 
MSP

किसानों को हो रहा समय पर भुगतान, धान व बाजरा किसानों को अब तक 9810 करोड़ रुपये की से अधिक की राशि दी गई

45.76 लाख मीट्रिक टन धान तथा 4,33,021 मीट्रिक टन बाजरा की हुई खरीद

चंडीगढ़, 30 अक्तूबर - हरियाणा में खरीफ फसलों की सरकारी खरीद भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सुगमता से की जा रही है। फसल खरीद के लिए किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जा रहा है। अब तक मंडियों में 47.44 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से 45,76,822 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है। 

वहीं, अब तक विभिन्न मंडियों में 4,42,759 मीट्रिक टन बाजरा की आवक हो चुकी है, जिसमें से 4,33,021 मीट्रिक टन बाजरा एमएसपी पर खरीदा जा चुका है। 

धान व बाजरा किसानों को 9810 करोड़ रुपये से अधिक की राशि सीधे उनके बैंक खातों में भेजी जा चुकी है। इनमें धान के लिए 8880 करोड़ रुपये तथा बाजरा के लिए 930 करोड़ रुपये की राशि शामिल है।

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीद प्रक्रिया के दौरान किसानों को किसी भी प्रकार की समस्य नहीं आ रही है। मंडियों से धान का निरंतर उठान भी सुनिश्चित किया जा रहा है। 

किसानों को फसल बेचने में मंडियों में प्रवेश के लिए अनावश्यक इंतजार न करना पड़े, इसके लिए विभाग ने ऑनलाइन गेट पास की सुविधा भी उपलब्ध करवाई है। 

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि सरकार सामान्य धान के लिए 2,300 रुपये प्रति क्विंटल तथा ग्रेड-ए धान के लिए 2,320 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दे रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी पूरी खरीद प्रक्रिया पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि अब तक कुरुक्षेत्र में सर्वाधिक 966195 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है। वहीं, करनाल में 809770 मीट्रिक टन, कैथल में 790245 मीट्रिक टन, अंबाला में 513324 मीट्रिक टन, यमुनानगर में 512587 मीट्रिक टन, फतेहाबाद में 489196 मीट्रिक टन, जींद में 172051 मीट्रिक टन, सिरसा में 145232 मीट्रिक टन तथा पंचकूला में 76889 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है।

प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ जिले की विभिन्न मंडियों में 1,08,494 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद हो चुकी है। इसी प्रकार, रेवाड़ी जिले में 95,449 मीट्रिक टन, भिवानी में 69175 मीट्रिक टन, चरखी दादरी में 35946 मीट्रिक टन तथा गुरुग्राम में 35923 मीट्रिक टन बाजरा की खरीद की जा चुकी है।