Haryana: हरियाणा सरकार के कर्मचारियों और अफसरों के लिए लिया ये फैसला, देखें पूरी जानकारी

कार्यालय, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) हरियाणा के प्रवक्ता ने कहा कि हरियाणा राज्य सरकार के सामान्य भविष्य निधि अंशदाताओं से वर्ष 2023-24 हेतु अपने वार्षिक सामान्य भविष्य निधि विवरणी उपर्युक्त वेबसाइट से डाउनलोड करने का आग्रह किया जाता है।
वे https://cag.gov.in/ae/haryana/en पर सिरिज कोड, सामान्य भविष्य निधि खाता संख्या, एवं कर्मचारी पिन/पासवर्ड को प्रविष्ट करके डाउनलोड कर सकते हैं।
इसी प्रकार, कर्मचारी https://intrahry.gov.in पोर्टल पर मुख्य-मैन्यू पर व्यक्तिगत ब्यौरे के अंतर्गत उप मैन्यू प्रीवियस जीपीएफ का उपयोग कर डाउनलोड कर सकते हैं या रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर पर प्राप्त ओटीपी का प्रयोग करके अथवा पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन कर सकते है।
इसके अतिरिक्त, संबधित आहरण एवं संवितरण अधिकारी को स्टेट एप्लीकेशन में उपलब्ध कराए गए लिंक से, स्टेट मॉडयूल में वेतन के आहरण हेतू उपलब्ध कराए गए आहरणं एवं संवितरण अधिकारी कोड का प्रयोग करके भी डीडीओ द्वारा सामान्य भविष्य निधि विवरणी डाउनलोड की जा सकती है। किसी भी प्रकार की कठिनाई आने पर हेल्पलाईन नंबर 0172-3503960 पर संपर्क कर सकते हैं।