राजकनाल नहर में महिला व बच्चे की जान बचाने वाले अरनियांवाली के सरपंच व बिजली यूनियन के प्रधान को किया सम्मानित
The Sarpanch of Arniyawali and the head of the Electricity Union were honored for saving the life of a woman and a child in the Rajkanal Canal

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव अरनियांवाली स्थित स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली में गांव के दो नौजवानों कृष्ण कुमार खोथ व श्यामलाल खोड को सम्मानित किया गया । संस्था के अध्यक्ष निहाल सिंह खोथ ने बताया यह गांव अरनियांवाली के मौजूदा सरपंच कृष्ण कुमार खोथ व बिजली यूनियन के प्रधान श्यामलाल खोड ने 16 मार्च रविवार को महिला व बच्चे की राजकनाल नहर में कूदकर जान बचाई थी। ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल के साथ हनुमानगढ़ से आ रहे थे, इसी दौरान टिब्बी के पास रास्ते में राजकनाल के पुल पर इन्होंने महिला व बच्चे को नहर में छलांग लगाते हुए देखा। इसके बाद एमएलए भरत सिंह बैनीवाल ने तुरंत अपनी गाड़ी साइड में लगवाई।
इसके बाद श्यामलाल खोड व सरपंच कृष्ण खोथ ने बिना सोचे समझे बहादुरी का परिचय देते हुए नहर में कूद गए। मां बेटे बचाओ बचाओ की आवाज निकाल रहे थे । इनकी आवाज सुनकर दोनों नौजवानों ने अपनी जान जोखिम में डालकर उनको बाहर निकाल लिया। बाहर खड़े सैकड़ो लोगों की भीड़ ने बताया कि अभी तक इस से नहर में गिरने वाला व्यक्ति जिंदा बचकर नहीं आया है ।
इस बहादुरी के लिए विद्यालय परिवार ने दोनों नौजवानों को ब्रेवरी अवार्ड से सम्मानित किया है । ताकि हम इनसे प्रेरणा ले सकें और जहां भी अवसर मिले अपने धर्म का पालन करते हुए लोगों के काम आ सके। इस अवसर पर सुरेंद्र सहारण, महावीर शर्मा, बनवारी लाल खोथ, भीम सिंह डूडी, रामकृष्ण खोथ, कुलवंतो बेनीवाल, रोहतास जांगड़ा , विक्रम खोथ विक्रम सैनी, राजवीर खोथ, रामकुमार खोथ मौजूद रहे।