home page

दांतों के लिए तगड़ा गुणकारी है ये खास पौधा, करता है शरीर में इतने फायदे

 | 
 दांतों के लिए तगड़ा गुणकारी है ये खास पौधा, करता है शरीर में इतने फायदे 

Vajradanti Plant : आज के समय सेहत की हर तरफ से ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए सभी अंगों का स्वास्थ्य होना जयश्री है। वैसे देखे तो हमारी प्रकृति में कई जड़ी बूटियां, पेड़ पौंधे पाए जाते हैं. जो हमारी सेहत के लिए कई तरह के फायदें देते हैं। 

अब बात करें तो इन पौधों में से एक पौधा है वज्रदंती, जो बारिश के मौसम में पनपता है. यह पौधा दांत के रोगों के लिए रामबाण है.  ये  दांत दर्द, पायरिया समेत मधुमेह, उल्टी दस्त, बुखार, खांसी में भी बहुत ही लाभदायक है. वज्रदंती का पौधा कई औषधियां बनाने में प्रयोग में लाया जाता हैं। 

आपको बता दें कि वज्रदंती का प्रयोग कई टूथ पेस्ट में भी किया जाता है, इसके लिए तो कई नामी टूथपेस्ट कंपनियों ने अपने नाम को भी इस पौधे के नाम पर रखा है। आयुवैदिक डा. ऊर्जा ने बताया कि वज्रदंती आयुर्वेद का बहुत महत्वपूर्ण पौधा है। 

उन्होंने ये भी बताया कि वज्रदंती का वानस्पतिक नाम बारलेरिया प्रायोनाइटिस है, देश में हर कोई वज्रदंती को जानता है, यह पौधा लोगों की दिनचर्या में घुला बसा है, इस पौधे में कई औषधीय गुण होने के साथ ही कई एंटी एयरोमेटिक गुण भी हैं. वज्रदंती साउथ एशिया, नॉर्थ ईस्ट अफ्रीका में पाया जाता है. यह 2000 से लेकर 3000 मीटर तक की ऊंचाई में उगता है। 

जड़ से लेकर पत्तियां तक सब कुछ काम का

उा. सचदेवा ने ये भी बताया कि वज्रदंती की पत्तियों में 6 प्रकार के हाइड्रोक्सी फ्लैमॉन पाए जाते हैं, इनमें कई सारे एंटी सेप्टिक गुण हैं, इस पौधे को पीला प्रियबासा भी कहा जाता है. यह पौधा जड़ से बढ़ता है। उन्होंने आगे ये भी बताया कि इसमें वज्रदंती की छाल, जड़, पत्ती और फूल सभी चीजें काम में आती हैं।

WhatsApp Group Join Now

इस पौधे में हाइड्रो इथेनॉल, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, ग्लाइकोसाइड्स के साथ ही अमाइनो एसिड्स पाए जाते हैं. जो बॉडी की बीमारी से रक्षा करते हैं. जीवन में प्रतिदिन हम अलग अलग रूपों में वज्रदंती का इस्तेमाल करते हैं। 

नोट: ये समाचार हमने केवल दवा/औषधि और सेहत से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए चिकित्सक से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करे, इसके प्रयोग से किसी प्रकार के नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं है।