home page

हरियाणा रोडवेज की बस कहां पहुंची, यात्रियों को मोबाइल पर मिलेगी जानकारी, होगा बड़ा फायदा

 | 
Where has Haryana Roadways bus reached, passengers will get information on mobile, it will be of big benefit
mahendra india news, new delhi

हरियाणा रोडवेज विभाग की तरफ से नई एप लाई जा रही ह। इससे बसों के बारे में जानकारी यात्रियों को मिलेगी। हरियाणा रोडवेज की बसों में यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से नई एप तैयार की जा रही है। इससे मोबाइल पर रोडवेज बसों का शेड्यूल देखा जा सकेंगे। इसके लिए हरियाणा परिवहन विभाग एक मोबाइल एप की जा रही है। 


हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा में परिवहन विभाग को आधुनिक रूप से कार्य करने के लिए जल्द ही एक टैकिंग एप लाई जा रही है। इस एप को तैयार करने का कार्य चल रहा है। केबिनेट मंत्री ने इसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देश भी दिए हैं।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा परिवहन विभाग के एप में कौन सी बस कब आती है और कब जाती है, इसी के साथ टाइम को पूरा शेड्यूल होगा। इस प्रकार की सभी जानकारियां यात्रियों को एप के जरिए मुहैया करवाई जाएगी। 


इसी के साथ यह एप आम व्यक्ति के मोबाइल में भी होगी और वह देख सकेगा कि हरियाणा रोडवेज की कौन सी बस आ रही है और जहां पर व्यक्ति खड़ा है, वहां पर वह अमुक बस कितने समय में पहुंचेगी। मंत्री ने कहा कि इस एप से विभाग के साथ-साथ यात्रियों को भी फायदा होगा। क्योंकि जब यात्री को पता होगा कि बस आ रही है तो वह वैकल्पिक परिवहन से जाने की कोशिश नहीं करेगा।

WhatsApp Group Join Now