गांव रूपावास में युवक की हत्या, लाठी डंडो से पीटकर मार डाला, 8 लोगों पर केस दर्ज

 | 
A youth was murdered in Rupavas village, he was beaten to death with sticks, case registered against 8 people
mahendra india news, new delhi

चौपटा क्षेत्र के गांव रूपावास में एक युवक की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मृतक की पहचान गांव निवासी सांवरा जाति नायक के रूप में हुई है। 


जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद झगड़ा बढ़ गया। इस झगड़े के दौरान एक पक्ष ने सांवरा के ऊपर हमला बोल दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक के परिजनों की शिकायत पर चौपटा पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। 


जानकारी के अनुसार पता चला है कि सांवरा का चाचा का लड़का ईश्वर पुत्र साधुराम पूजा को अपने साथ भगाकर ले गया था, जो अब लीव इन रिलेशन में रह रहे हैं, सांबरा व ईश्वर का घर लड़की के पिता रोहताश के घर के सामने होने के कारण 25 अप्रैल सांबरा व ईश्वर का परिवार गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारियों में चले गए थे, इसके बाद 30.05.2025 को सांवरा उसकी भाभी ममता व पिता रामेश्वर के गांव में दोबारा आने पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। 

WhatsApp Group Join Now


चौपटा पुलिस ने रोहताश पुत्र भूप सिंह, तुलसी पुत्र गोपाल, नीखल पुत्र रोहताश, मुकेश पुत्र तुलसी, जगदीश पुत्र इंद्रपाल, सेठी पुत्र लीलूराम, बाला पुत्र इंद्रपाल, राजू पुत्र भूरा राम के खिलाफ केस दर्ज कर किया।  

News Hub