home page

सिरसा में भारत विकास परिषद ने करवाई कैंडल सजाओ प्रतियोगिता

अंशिका वर्मा प्रथम, दीपाली भोला द्वितीय एवं गुंजन सामा तृतीय स्थान पर रही
 | 
अंशिका वर्मा प्रथम, दीपाली भोला द्वितीय एवं गुंजन सामा तृतीय स्थान पर रही

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में गांव भरोखां  के संगम स्कूल में भारत विकास परिषद शाखा सिरसा की तरफ से दीपावली पर्व को लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। सबसे पहले छोटे बच्चों ने दीपक की कलाकृति की ड्राइंग बनाई, जिसमें अंशिका वर्मा प्रथम, दीपाली भोला द्वितीय एवं गुंजन सामा तृतीय स्थान पर रही। 

इसी के साथ साथ कैंडल डेकोरेशन कंपीटिशन हुआ, जिसमें लड़कियों की बजाय लडक़ों ने बाजी मारी। इसमें सुखसागर कंबोज प्रथम, ऋषिका बाबल द्वितीय और कार्तिक रोज तृतीय स्थान पर रहा। इसी प्रकार दीपक सजाओ प्रतियोगिता में भारती योगी प्रथम, सौरभ ढ़ूंढारा द्वितीय एवं सिमरन मिरोक तृतीय स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका सिमरन कंबोज, पूजा यादव, ऊषा रानी एवं प्रवीण रानी ने निभाई। 


कार्यक्रम में भारत विकास परिषद शाखा सिरसा से प्रमोद मोहन गौतम शाखा अध्यक्ष ने बताया कि दीपावली के त्योहार पर इस तरह की प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर बच्चे बड़े ही उत्साहित होते हंै। इस दौरान भारत विकास परिषद शाखा सिरसा से प्रमोद मोहन गौतम शाखा अध्यक्ष, सविता बंसल सचिव, राजेश महेश्वरी कोषाध्यक्ष, विश्व बंधु गुप्ता प्रकल्प प्रमुख तथा हरियाणा पश्चिम प्रांत के विशेष आमंत्रित सदस्य हरि ओम भारद्वाज उपस्थित थे। अंत में विद्यालय के मुख्य अध्यापक छगन सेठी ने सभी का धन्यवाद किया।

WhatsApp Group Join Now