home page

सीडीएलयू सिरसा के छात्र भरत सिंह राठौड़ को मिला राज्य स्तरीय स्वयंसेवक सम्मान, पंचकूला में सीएम नायब सिंह ने किया सम्मानित

 | 
CDLU Sirsa student Bharat Singh Rathore received state level volunteer award, CM Nayab Singh honored him in Panchkula
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के प्रबंधन विभाग के विद्यार्थी व एनएसएस स्वंयसेवक भरत सिंह राठौड़ को राष्ट्रीय युवा दिवस पर हरियाणा के सीएम नायब सिंह द्वारा राज्य स्तरीय युवा महोत्सव समारोह में पंचकुला में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हरियाणा राज्य एनएसएस अधिकारी दिनेश शर्मा भी उपस्थित रहे।

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डा. रोहतास ने प्रसन्नता जताई और कहा कि यह राज्य एनएसएस पुरस्कार विश्वविद्यालय के स्वंयसेवक को प्राप्त होना बहुत प्रसन्नता का विषय है। उन्होंने राज्य पुरस्कार विजेता स्वयंसेवक भरत सिंह राठौड़ की पीठ थपथपाई और साथ ही स्वयंसेवक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसी अवसर पर चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की डीन ऑफ  कॉलेज व पूर्व एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक प्रो. आरती गौर ने भी स्वयंसेवक के पुरस्कार प्राप्ति पर प्रसन्नता व्यक्त की और स्वंयसेवक को यूंही प्रगतिशील पथ पर अग्रसर रहने हेतु आशीर्वाद दिया। स्वंयसेवक भरत सिंह राठौड़ विश्वविद्यालय की एनएसएस यूनिट-2 के स्वंयसेवक हैं।

 उनकी यूनिट के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी गुरसाहिब सिंह ने भी स्वंयसेवक की इस उपलब्धि को बहुत बड़ा बताया और स्वंयसेवक पर गौरवान्वित अनुभूति की बात कही। स्वंयसेवक भरत सिंह राठौड़ ने बताया कि इस राज्य पुरस्कार का पूर्ण श्रेय एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डा. रोहतास, डीन ऑफ  कॉलेज प्रो. आरती गौर, निदेशक युवा कल्याण विभाग डा. मंजू नेहरा, कार्यक्रम अधिकारी गुरसाहिब सिंह व स पूर्ण विश्वविद्यालय प्रशासन व प्रबंधन विभाग प्रशासन को जाता है। 

WhatsApp Group Join Now

स्वयंसेवक ने कहा कि यह पुरस्कार उनका एक सपना था, जिसे उन्होंने अपने इस सभी आदर्शों व मार्गदर्शकों के आशीर्वाद व मार्गदर्शन से पूर्ण किया और साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि इस राज्य पुरस्कार हेतू ना जाने विश्वविद्यालय के कितने स्वंयसेवक ने सहयोग व मेहनत की, तब जाकर यह पुरस्कार प्राप्त होता है। भरत सिंह राठौड़ ने अपने कार्यक्षेत्र में 12 से अधिक राष्ट्रीय कार्यक्रमों व शिविरों में भाग लिया व विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया, जिसमें बहुत से शिविरों व कार्यक्रमों में उन्हें श्रेष्ठ स्वयंसेवक व शिविर प्रमुख व नियुक्त किया गया। उन्होंने अपने कार्यक्षेत्र में सिरसा के ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में 2000 से अधिक पौधारोपण किए व विभिन्न नि:शुल्क पौधा वितरण कार्यक्रमों का भी आयोजन किया व साथ ही भिन्न-भिन्न स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर, प्रधानमंत्री योजना जागरूकता शिविर व विभिन्न रक्त दान शिविरों का आयोजन कर स्वयं 8 बार रक्तदान कर चुके हैं। अभी तक के चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार किसी पुरूष एनएसएस का हरियाणा राज्य एनएसएस पुरस्कार हेतू चयन हुआ है।