हर गरीब परिवार का मकान बनने का सपना होगा पूरा, अब एक लाख परिवारों को मिलेंगे पक्के मकान
mahendra india news, new delhi
हर किसी व्यक्तिका सपना होता है कि उसके पास अच्छा सा घर हो। इसके लिए खूब मेहनत कर पैसा इक्कठा करता है। इसके बाद भी गरीब परिवार अपना मकान बनाने में परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके लिए कर्ज भी लेना पड़ता है।
हरियाणा सरकार ने कहा है कि वह अब उन लोगों को अपार्टमेंट और ज़मीन देंगे जिनके पास बहुत रुपये नहीं है। हाउसिंग फॉर ऑल विभाग इसमें मदद करेगा। हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री आवास योजना नामक कार्यक्रम के माध्यम से बहुत से व्यक्तियों को घर और प्लॉट देकर मदद कर रही है।
यह कार्यक्रम उन स्वजनों के लिए है जिनके पास बहुत अधिक रुपये नहीं है, और वह केवल तभी लाभ प्राप्त कर सकते हैं यदि वे हर वर्ष एक निश्चित राशि से कम पैसा कमाते हैं।
सरकार ने आवास विभाग से मकानों और भूखंडों को खोजने और उन व्यक्तियों को कम रेटों पर उपलब्ध कराने में मदद करने के लिए कहा है जो इन्हें चाहते हैं। हरियाणा सरकार ऐसे रेटों पर जमीन और अपार्टमेंट की पेशकश करेगी जो बहुत महंगी न हों।
हाउसिंग बोर्ड विशेष क्षेत्रों में ये प्लॉट और फ्लैट बनाकर उन व्यक्तियों को देगा जिनके पास ज्यादा रुपये नहीं है। नगर एवं नियोजन विभाग से अनुमति मिलने के बाद ही कार्य शुरू करेगा।
हरियाणा में अब युवाओं को नए वोट बनवाने पर दिए जाएंगे आकर्षक उपहार अनुराग अग्रवाल
आपको बता दें कि व्यक्तियों को रहने के लिए जगह ढूंढने में मदद करने के लिए हरियाणा सरकार कुछ एरिया में अपार्टमेंट बना रही है। यदि आप अर्हता प्राप्त करते हैं, तो गुरुग्राम, फऱीदाबाद, सोनीपत या पंचकुला में इनमें से एक अपार्टमेंट पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।