home page

यात्रियों की सुविधा के लिए महाकुंभ मेला स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन, देखिए रूट व समय

 | 
For the convenience of passengers, operation of Mahakumbh Mela special train services, see route and timings
mahendra india news, new delhi  

रेलवे विभाग ने यात्रियों की सुविधा के लिए 04813/04814, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र- भगत की कोठी (जोधपुर) महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप) शुरू की गई है। 

ट्रेन संख्या 04813, भगत की कोठी (जोधपुर)-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 05.02.25 को भगत की कोठी से 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04814, पाटलीपुत्र- भगत की कोठी (जोधपुर)  महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.45 बजे भगत की कोठी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में जोधपुर, गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली,
गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस रेलसेवा में 01 थर्ड एसी, 05 द्वितीय शयनयान, 15 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 23 डिब्बे होगे।

4. 04815/04816, जोधपुर-पाटलीपुत्र- जोधपुर महाकुंभ स्पेशल (01 ट्रिप)

ट्रेन संख्या 04815, जोधपुर-पाटलीपुत्र महाकुंभ स्पेशल रेलसेवा दिनांक 22.02.25 को जोधपुर से 16.20 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 02.00 बजे पाटलीपुत्र पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04816, पाटलीपुत्र- जोधपुर महाकुंभ स्पेशल  रेलसेवा दिनांक 24.02.25 को पाटलीपुत्र से 04.30 बजे रवाना होकर अगले दिन 13.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में गोटन, मेडता रोड, डेगाना, बडी खाटू, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ, रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, सतनाली, महेन्द्रगढ, रेवाडी, गुडगॉव, दिल्ली कैंट, दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ, टूण्डला, इटावा, गोविन्दपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरां व दानापुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 

इस रेलसेवा में 02 सैकण्ड एसी, 06 थर्ड एसी, 10 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बो सहित कुल 24  डिब्बे होगे।