home page

Haryana Express Way: हरियाणा, दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए खुशखबरी, इस एक्सप्रेस वे से सफर होगा सुहावना

 | 
 Haryana Express Way: हरियाणा, दिल्ली समेत 6 राज्यों के लिए खुशखबरी, इस एक्सप्रेस वे से सफर होगा सुहावना
Haryana Express Way: हरियाणा, दिल्ली , राजस्थान , मध्यप्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के लोगों के लिए खुशखबरी है। इस साल दिसंबर से इन राज्यों के लिए आना-जाना काफी आसान होगा। 9 फेज में बन रहे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के 8 फेज तैयार हो जाएंगे और वाहनं का संचालन भी शुरु हो जाएगा। 9 में से 2 फेज पले ही खोले जा चुके हैं जहां वाहनों का आवागमन हो रहा है।

NHAI के अनुसार 1,386 किलोमीट लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। यह देश का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे है। तय समय में बचा हुआ काम भी पूरा कर लिया जाएा। इस एक्‍सप्रेसवे में दिल्‍ली से वड़ोदरा तक (845 किमी.) का काम 96 फीसदी पूरा हो चुका है।

दिसंबर तक कौन-कौन से हिस्‍से हो जाएंगे तैयार

सपुर से जवाहर लाल नेहरू पोर्ट 95 किमी., सूरत से विरार, मुंबई 291 किमी., भरूच से सूरत 38 किमी., मध्‍य प्रदेश बॉर्डर से गुजरात 148 किमी., सवाई माधोपुर से झालावार 159 किमी. दिसंबर तक तैयार हो जाएगा वहीं बड़ोदरा से भरूच 87 किमी. पहले ही तैयार हो चुका है, लेकिन अभी इसे जनता के लिए खोला नहीं गया है।

अभी यहां खोला जा चुका है एक्‍सप्रेसवे

दिल्‍ली से दौसा सवाई माधोपुर 293 किमी. लंबा एक्‍सप्रसेव ट्रैफिक के लिए खोजा जा चुका है। वहीं, झलावर-रत्‍लाम-एमपी/ गुजरात बॉर्डर 245 किमी. एक्‍सप्रेसवे से संचालन शुरू हो चुका है।

सबसे बाद में शुरू होगा यह फेज

हरियाणा से मुंबई तक एक्‍सप्रेसवे इस वर्ष तैयार हो जाएगा, लेकिन डीएनडी दिल्‍ली और जेवर से सोहना तक का काम अगले वर्ष जून 2025 में पूरा होगा। दोनों जगह से एक्‍सप्रेसवे को लिंक करने के लिए 90 किमी. एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now

इन प्रमुख शहरों को राहत
दिल्‍ली मुंबई एक्सप्रेसवे हरियाणा के सोहना से शुरू होकर राजस्थान, मध्‍य प्रदेश, गुजरात होकर महाराष्‍ट्र तक जाएगा। इससे दिल्‍ली, गुड़गांव, फरीदाबाद, जयपुर, अजमेर, किशनगढ़, कोटा, उदयपुर, चित्‍तौड़गढ़, सवाई माधोपुर, भोपाल, उज्‍जैन, इंदौर, सूरत और आसपास के शहरों के लोगों का आवगमन आसान हो जाएगा।