haryana : हरियाणा के सीएम ने बाढ़ से खराब धान की फसल फिर से लगाने पर 7 हजार रुपये देने की घोषणा

mahendra india news, new delhi हरियाणा के मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए अच्छी घोषणा की है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि बाढ़ के कारण जिन किसानों की धान की फसल को नुकसान हुआ। अब फिर से धान लगाने वाले किसानों को उनको 7000 रुपये सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाएगा। पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने यह घोषणा की है।
अब ये 6 नए पोर्टल शुरू
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 6 नए पोर्टल की भी शुरुआत की। आपको बता दें कि इन पोर्टल में शहरी आवास योजना पोर्टल, दयालु स्कीम, प्रो एक्टिव ओबीसी, नए E-भूमि पोर्टल, हाउसिंग फ़ॉर ऑल विभाग, नई नो लिटिगेशन पॉलिसी पोर्टल का उद्घाटन किया गया।
प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हम लोगों की सुविधा के लिए नए पोर्टल लाते रहेंगे। कई दौर की बैठक के बाद कहा कि आज से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए CM शहरी आवास योजना का शुभारंभ किया जा रहा है। देश के PM नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई पीएम आवास योजना से प्रेरणा लेकर हमने संकल्प लिया कि हर परिवार के पास अपना घर होगा। इस पोर्टल पर वह सभी गरीब परिवार घर के लिए आवेदन कर सकेंगे जिनके पास घर नहीं है और वार्षिक आय 1 लाख 80 हजार रुपये से कम है।
मुख्यमंत्री ने ये भी बताया कि इस योजना में पंचकूला, गुरुग्राम, सोनीपत और फरीदाबाद में फ्लैट बनाए जाएंगे। अन्य शहरों में प्लाट व फ्लैट दोनों विकल्प होंगे। मुख्यमंत्री ने बताया कि सीएम शहरी आवास योजना के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा आवास कॉलोनियां बनाई जाएंगी।