Haryana : हरियाणा के करनाल में पुलिस टीम पर हमला, वर्दी फाड़ी साथ चले लात घुसे
Haryana में Karnal के डिंगर माजरा गांव में Dial-112 पर तैनात एक Police अधिकारी पर Duty के दौरान हमला करने का मामला सामने आया है। बुधवार की देर शाम ERV 713 के पास डिंगर माजरा से सूचना मिली। जिसमें गांव की सोनिया ने अपने देवर बलिंद्र सिंह के खिलाफ झगड़े के आरोप लगाए। जिसके बाद ERV इंचार्ज ASI जगपाल सिंह अपने साथी SPO राजेंद्र के साथ मौके पर पहुंचे।
जब Police ने हस्तक्षेप करने की कोशिश की, तो बलिंद्र ने न केवल Police कर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया, बल्कि उनके साथ मारपीट भी की। बलिंद्र ने SPO राजेंद्र को जान से मारने की धमकी देते हुए उन्हें लात-घूंसों से मारा और उनके हाथ पर पत्थर से हमला किया। इस दौरान, बलिंद्र ने SPO की वर्दी भी फाड़ दी, जिससे सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, ASI जगपाल सिंह ने तुरंत इस घटना की जानकारी घरौंडा थाना प्रभारी को दी और बलिंद्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। Police ने बलिंद्र सिंह के खिलाफ धारा 121(1), 132, और 221 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। FIR दर्ज होने के बाद, Police टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
सरकारी कार्य में बाधा डालने और Police अधिकारियों पर हमला करने के मामलों को गंभीरता से लेते हुए प्रशासन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। Police अब मामले की तहकीकात कर रही है और जल्द ही बलिंद्र सिंह को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
घरौंडा थाना के जांच पुलिस अधिकारी राजकुमार ने बताया है कि आरोपी बलिंद्र ने Police के कामों में बाधा पहुंचाई है और साथ ही SPO के साथ मारपीट की है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।