Himachal: हिमाचल के कुल्लू में बादल फटने से एक की मौत, 9 वाहन गाड़ी में बह गये
जानिए आने वाले समय में कैसा रहेगा मौसम

mahendra india news, sirsa
मानसून की बारिश सक्रिय है। हिमाचल के अंदर लगातार जहां बारिश हो रही है। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू के कायस गांव में सुबह सोमवार को बादल फट गया। बादल फटने से एक व्यक्तिकी मौत हो गई। इसी के साथ तीन व्यक्तिघायल हो गये। इसी के साथ बादल फटने से 9 वाहनों पानी के अंदर बह गया।
वहीं उत्तराखंड और क्क के कई जिलों में अब गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है।
हरिद्वार में गंगा का जलस्तर 293.15 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 294 मीटर है। नदी से सटे हुए इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है।
युमना का घट रहा पानी
इसी के साथ दिल्ली में यमुना नदी का पानी का स्तर लगातार घट रहा है। इससे थोड़ी राहत मिली है। हाालांकि आने वाले समय में बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
इन प्रदेशों में तेज बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश में तेज बारिश की संभावना है। इसी के साथ साथ छत्तीसगढ़, पश्चिमी मध्य प्रदेश, गुजरात, गोवा, मध्यप्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र, कर्नाटक में बारिश होगी।
वहीं कई प्रदेशों में हल्की बारिश होगी: बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, सिक्किम, असम, मेघालय, आंध्र प्रदेश, पांडुचेरी में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।