Hockey player Savita Punia: भारतीय हाकी टीम की कप्तान सविता पूनिया की कनाडा के अंकित से हुई शादी

चंडीगढ़ में आयोजित हुआ शादी समारोह में सविता पूनिया बंधी शादी के बंधन में
 | 
mahendra news

mahendra india news, sirsa भारतीय हाकी टीम की कप्तान सविता पूनिया शादी के बंधन में बंध गई है। चंडीगढ़ के पार्क प्लाजा में आयोजित शादी समारोह आयोजित हुआ। जिसमें भारतीय टीम की कप्तान सविता पूनिया ने कनाडा के सोफ्टवेयर इंजीनियर अंकित के साथ विवाह बंधन में बंधे हैं। इस दौरान शादी समारोह मेंं सविता के पिता महेंद्र पूनिया व उनकी धर्म पत्नी व रिश्तेदारो ने आशीर्वाद दिया। 


mahendra
शादी समारोह में हाकी खिलाड़ी भी शामिल हुए
भारतीय टीम की कप्तान सविता पूनिया की शादी के समारोह में अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इसी के साथ भारतीय टीम की खिलाड़ी रजनी, दीपिका, वंदना, सुशीला, चान्नू सहित अनेक वीवीआइपी मौजूद रहे। 

 

 


सिरसा जिले के गांव की बेटी है सविता पूनिया 
हरियाणा के सिरसा जिले के छोटे से गांव जोधकां निवासी महेंद्र सिंह पूनिया की सविता पूनिया बेटी है। सविता पूनिया मौजूदा समय में भारतीय टीम की कप्तान है। सविता ने वर्ष 2008 में हाकी के अंदर खेलना शुरू किया था। गोलकीपटर व कप्तान सविता के नाम अनेक रिकार्ड है। टोक्यो ओलिंपिक में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 पेनल्टी कॉर्नर बचाकर ‘द ग्रेट वॉल बनी। इसके बाद सविता पूनिया को भारतीय महिला हॉकी टीम की कमान दी हुई है।  

News Hub