हरियाणा में नाथुसरी चौपटा पंचायत समिति की बैठक में भाग लेने के लिए विधायक भरत सिंह बैनीवाल बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे, लेकिन कोरम के अभाव में बैठक की स्थगित

हरियाणा के सिरसा जिले में नाथूसरी चौपटा पंचायत एवं खंड विकास कार्यालय में वीरवार को ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक कोरम पूरा नहीं होने के कारण स्थगित कर दी गई। हालांकि ऐलनाबाद के विधायक भरत सिंह बैनीवाल भी बैठक में भाग लेने ने के लिए बीडीपीओ कार्यालय नाथूसरी चौपटा पहुंचे। लेकिन 30 सदस्यों में से मात्र 13 सदस्य उपस्थित हुए जिस कारण बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने बैठक को कोरम के अभाव में स्थागित कर दिया। अब 31 जनवरी के बाद दोबारा पंचायत समिति की बैठक बुलाई जाएगी।
नाथुसरी चोपटा के बीडीपीओ कार्यालय में निर्धारित ब्लॉक समिति सदस्यों की बैठक के लिए चैयरमेन सूरजभान बुमरा कई सदस्य पीडीपी कार्यालय में पहुंचे इसी दौरान ऐलनाबाद के विधायक भारत सिंह बेनीवाल ने भी बैठक में भाग लेने के लिए पहुंचे बैठक 11:15 बजे शुरू होनी थी लेकिन काफी इंतजार के बाद बैठक के लिए सदस्यों का आमंत्रित किया गया।
इस दौरान 30 सदस्यों में से मात्र 13 सदस्य ही उपस्थित हुए जिसको देखते हुए बीडीपीओ सार्थक श्रीवास्तव ने कोरम के अभाव में बैठक को स्थगित कर दिया और 31 जनवरी के बाद कोई तारीख निर्धारित करने की बात कही विधायक भरत सिंह बेनीवाल ने कहा कि उन्हें ब्लॉक समिति की बैठक के लिए आमंत्रित किया गया था और बैठक में भाग लेने के लिए व कार्यालय में पहुंचे लेकिन यहां पर बैठक के लिए आवश्यक सदस्य संख्या न होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी बैठक में आपसी सहमति से कार्य किए जाएंगे।
नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के चैयरमेन सूरजभान बूमरा ने कहा कि पंचायत समिति की बैठक बुलाई गई थी । लेकिन बैठक को स्थगित कर दिया गया है। आगामी बैठक में आपसी सहमति से प्रस्ताव को पारित किये जाएंगे।
सार्थक श्रीवास्तव बीडीपीओ नाथूसरी चोपटा ने कहा कि नाथूसरी चोपटा पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुलाई गई थी। बैठक के लिए निश्चित संख्याबल नहीं होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया गया है। अब आगे बैठक 31 जनवरी के बाद बुलाई जाएगी। जिसकी सूचना सभी सदस्यों को दे दी जाएगी। --