हरियाणा में सिरसा जिले के वार्ड 20 के निर्दलीय प्रत्याशी अमित सोनी ने की पुन: चुनाव की मांग, मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखा पत्र, मांगी जांच

हरियाणा में सिरसा के वार्ड नंबर 20 से निर्दलीय प्रत्याशी रहे अमित सोनी ने हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह को पत्र लिखकर वार्ड की मतगणना रोकने व पुन: चुनाव करवाने की मांग की है। सोमवार को हरियाणा के मुख्य चुनाव आयुक्त को लिखे अपने पत्र में निर्दलीय प्रत्याशी अमित सोनी ने कहा कि सत्ता के प्रभावशाली लोगों ने उनके वार्ड में हुए चुनाव में उनके
समर्थकों को न तो पोलिंग एजेंट ही बनने दिया और न ही मतदाताओं को बूथों तक पहुंचने दिया। उन्होंने लिखा कि उनके वार्ड में जिन सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटियां लगी थी, वे भी सत्तापक्ष के प्रभावशाली लोगों के प्रभाव में थे और उन्होंने पारदर्शिता से चुनाव नहीं होने दिए। अमित सोनी ने पत्र में लिखा है कि वे वार्ड नंबर 20 से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में जहां एक ओर सत्तापक्ष की ओर से मतदाताओं से अपील की गई कि वे अधिकाधिक संख्या में मतदान करें और पारदर्शिता से अपनी छोटी सरकार चुनें मगर उनके वार्ड में सत्तापक्ष की ओर से जो कार्य किया गया, वह लोकतांत्रिक मूल्यों के बिलकुल विपरीत था।
नामांकन पत्र रद्द करवाने की रची थी साजिश
अमित सोनी की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि सत्तापक्ष की ओर से उनका नामांकन पत्र भी रद्द करवाने का षड्यंत्र रचा गया था। केवल उन्हीं को इस षड्यंत्र का शिकार नहीं बनाने की कोशिश की गई बल्कि उनकी पत्नी नीतू सोनी जो वार्ड नंबर 21 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में है तथा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी पूजा सोनी का नामांकन भी तकनीकी स्तर पर रद्द करवाने का प्रयास किया गया तथा स्थानीय प्रशासन पर इसके लिए दबाव बनाया गया। अमित सोनी ने कहा कि जब उन्होंने इस अन्याय के खिलाफ उपायुक्त सिरसा कम जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष मुद्दा उठाया तो उनके प्रभाव से ही उनका नामांकन दुरुस्त किया गया।
नहीं बनने दिए पोलिंग एजेंट, नए वोट भी सूची से गायब
अमित सोनी ने पत्र में शिकायत की है कि उनके वार्ड 20 में उनके समर्थकों को ड्यूटी पर नियुक्त सरकारी कर्मचारियों ने सत्तापक्ष के दबाव में न तो पोलिंग एजेंट बनाने दिए और न ही उनके वार्ड में नए वोटरों को भी सूची से गायब कर दिया। अमित सोनी ने बताया कि ड्यूटी पर नियुक्त कर्मचारियों ने उनके समर्थकों से कहा कि पोलिंग एजेंट बनने के लिए व्यक्ति का केवल उसी वार्ड से संबद्ध होना जरूरी है।
परिणाम से पूर्व आतिशबाजी संदेहास्पद
प्रत्याशी अमित सोनी ने लिखा है कि नप चुनाव के परिणाम 12 मार्च को घोषित किए जाने हैं, उससे पूर्व ही मतदान की रात को ही एक राष्ट्रीय पार्टी के चुनाव कार्यालय के बाहर देर रात तक आतिशबाजी किया जाना संदेहास्पद है। उन्होंने हरियाणा के मुख्य चुनाव आयोग को न केवल इसकी जांच का आग्रह किया है बल्कि प्रमाण के तौर पर इस आतिशबाजी की विडियोग्राफी भी भेजी है। उन्होंने वार्ड नंबर 20 में वार्ड की मतगणना रोकने व पुन: चुनाव करवाने की मांग की है।