home page

बिश्नोई मंदिर सिरसा में जाम्भाणी संस्कार शिविर 2 जून से, इस समय आयोजित होगा शिविर

 | 
Jambhani Sanskar Camp at Bishnoi Temple Sirsa from June 2, the camp will be organized at this time
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के बिश्नोई मन्दिर सिरसा में जा भाणी संस्कार शिविर का आयोजन बिश्नोई सभा, सिरसा व जाम्भाणी साहित्य अकादमी, बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून से 8 जून 2025 तक आयोजित किया जाएगा। प्रचार सचिव डा. मनीराम सहारण ने बताया कि इस शिविर में सिरसा शहर व आस पास के क्षेत्र के बच्चे भाग लेंगे। यह शिविर गैर आवासीय होगा यानि बच्चे प्रात: 8 बजे शिविर में पहुंचेंगे तथा सांय 5 बजे बाद अपने घरों को लौट जाएंगे। 

पठन सामग्री व वक्ताओं की व्यवस्था अकादमी करेगी, जबकि पठल-पाठन की व्यवस्था व जलपान/भोजन आदि का प्रबंध सभा की तरफ से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर में बच्चों को गुरू जा भोजी के जीवन-चरित्र, 29 धर्म नियमों, करियर गाइडेंस, भोजन, व्यायाम, स्वास्थ्य, वन एवं वन्य जीवों का सरंक्षण, काल गणना, सब्दवाणी, हवन-यज्ञ, बिश्नोई-पंथ, साहित्य, संस्थाओं, धामों साथरियो, व्यक्तित्व विकास के बारे में अलग-अलग स्थानों से पहुंचे विद्वान वक्ता जानकारी देंगे। 

शिविर में बच्चे विभिन्न प्रतियोगिताओं में भी भाग लेंगे। बच्चों को सफेद पहनावे सफेद कुर्ता पाजामा, सलवार कमीज में आने का अनुरोध किया गया है। शिविर में 100 बच्चों के पंजीकरण की व्यवस्था की गई है, जो पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर होगी। बच्चे घर से अल्पाहार/नाश्ता करके आयेंगे व शिविर में छोड़ने तथा वापिस ले जाने की जि मेवारी अभिभावकों/माता-पिता की होगी। इस ग्रीष्मकालीन अवकाश में ऐसे 20 के लगभग आध्यात्मिक शिविर हरियाणा-राजस्थान के विभिन्न जिलों में आयोजित किये जा रहे हैं। शिविर समापन पर बच्चों को प्रमाण-पत्र दिये जायेंगे तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल स्थान प्राप्त शिविरार्थियों को स मानित किया जाएगा।
 

WhatsApp Group Join Now