Kal Ka Mousam : कल कैसा रहेगा मौसम का हाल, जाने मौसम विभाग की ताजा जानकारी
Kal Ka Mousam : मानसून का दौर अब भी जारी है। देश के कई राज्यों में Mansoon के दौरान अच्छी बारिश देखने को मिली है। तो कही कही Mansoon आने का इतना अच्छा फायदा लोगों को नहीं मिल जिस कारण सूखे जैसे हालात भी देखने को मिले है। Mousam विभाग के मुताबिक कल दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश
Mousam विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में दो दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। Mousam विभाग के अनुसार, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश का पूर्वानुमान है। Mousam विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में मध्यम बारिश दर्ज की गई।
कल कैसा रहेगा तापमान?
शहर न्यूनतम तापमान (°C) अधिकतम तापमान (°C)
दिल्ली 27 34
नोएडा 28 34
गाजियाबाद 28 35
पटना 27 33
लखनऊ 25 32
जयपुर 26 36
भोपाल 24 32
मुंबई 27 34
अहमदाबाद 26 35
जम्मू 25 33
राजस्थान में जोरदार बारिश
Mousam विभाग के मुताबिक राजस्थान में Mansoon की बारिश का दौर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में कई जगह हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। Mousam विभाग के अनुसार, इस सप्ताहांत कोटा और उदयपुर संभाग के कुछ भागों में फिर भारी बारिश होने की संभावना है।
मुंबई में बरसेंगे बादल
मुंबई में मंगलवार से बारिश की वापसी हो सकती है। Mousam विशेषज्ञ के अनुसार, अरब सागर में बने एक सिस्टम के चलते मुंबई व आसपास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना अधिक है।