home page

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन बड़ा हादसा, 36 मजदूरों की सांसों पर संकट

4 किलोमीटर लंबी सुरंग का 250 मीटर हिस्सा गिरा

 | 
4 किलोमीटर लंबी सुरंग का 250 मीटर हिस्सा गिरा

mahendra india news, new delhi

देश में उत्तराखंड के उत्तरकाशी में दीपावली के दिन बहुत बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर ऑल वेदर के तहत निर्माणाधीन टनल का हिस्सा गिर गया। इस दौरान सुरंग का एक हिस्सा अचानक गिरने से 36 मजदूर फंस गए. टनल के अंदर फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने की कोशिश अब भी जारी है। टनल के अंदर फंसे मजदूरों को ऑक्सीजन सप्लाई की जा रही है। इसी के साथ ही श्रमिकों  तक खाना भी पहुंचाया गया है। 


आपको बता दें कि उत्तरकाशी जिले में ब्रह्मखाल-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सिलक्यारा से डंडालगांव के बीच निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा अचानक ढह गया, इसमें 36 श्रमिक उसके अंदर फंस गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, अग्निशमन,

आपातकालीन 108 की टीमें लगी हैं. इसके अलावा सुरंग का निर्माण करा रही संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के कर्मचारी भी मलबा हटाने और सुरंग खोलने के काम में जुटे हुए हैं। टनल से मलबा हटाने के लिए खुदाई करने वाली कई मशीनें बुलाई गई हैं, इनकी मदद से टनल से मलबा हटाने का काम चल रहा है। इस दौरान टनल में लगातार मलबा आने से रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। 

WhatsApp Group Join Now


आपको बता दें कि देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बात की, प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तरकाशी के सिल्क्यारा के पास टनल में फंसे श्रमिकों की स्थिति, राहत और बचाव कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।