home page

हरियाणा के राज्यपाल द्वारा भारत स्काऊट्स व गाइड सिरसा के सदस्यों किया सम्मान

सिरसा को स्काउट सेक्शन व कब सेक्शन में प्रथम
 | 
सिरसा को स्काउट सेक्शन व कब सेक्शन में प्रथम

mahendra india news, new delhi हरियाणा का सिरसा जिला स्काउट सेक्शन व कब सेक्शन में प्रथम रहा है। जिसको लेकर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स (बीएसजी) सिरसा के समर्पित सदस्यों चंडीगढ़ के राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार किया गया। 

कार्यक्रम में सिरसा के जिला शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा व जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बूटा राम के नेतृत्व में बीएसजी सिरसा के सदस्यों ने विभिन्न सामुदायिक पहलों के प्रति असाधारण प्रतिबद्धता और सेवा का प्रदर्शन किया है। लगातार उत्कृष्ट नेतृत्व गुण दिखाए हैं। राज्यपाल द्वारा यह सम्मान उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। 


सिरसा जिला को इसमें 17 अवार्ड प्राप्त किए । सिरसा को स्काउट सेक्शन व कब सेक्शन में प्रथम, ओवाईएमसी में दूसरा व गाइड सेक्शन में तृतीय स्थान मिला। यह कार्यक्रम उपरोक्त तिथि को राजभवन, हरियाणा, चंडीगढ़ में आयोजित किया गया  है। 


समारोह में पूरे हरियाणा से स्काऊट्स व गाइड के समर्पित सदस्य राजभवन में पहुंचे है ।  पुरस्कार विजेताओं के लिए बल्कि पूरे बीएसजी सिरसा समुदाय के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इस वारे में बताते हुए सेक्रेटरी सुखदेव सिंह ढीलों डीओसी स्काउट डा इन्द्र सेन, डीओसी गाइड उषा गुप्ता ने कहा कि सिरसा से सर्वश्रेष्ठ शावक कार्तिक जीपीएस भंभूर, सर्वश्रेष्ठ बुलबुल कश्मीर जीपीएस दमदमा, सर्वश्रेष्ठ स्काउट गुरप्रीत जीएसएस नागोकी , सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शक भव्या सेंट जेवियर्स सिरसा, सर्वश्रेष्ठ रोवर गौरव एलबीएस ,सर्वश्रेष्ठ रेंजर किरण, मेरिकॉम ओपन रेंजर टीम धन्यवाद बैज राकेश काम्बोज, धन्यवाद वैज भभूति प्रसाद, प्रभारी एएलटी सुखदेव ढिल्लों, लखविंदर बराड़, माननीय प्रभारी एलटी अजय भाटी, मंजू बाला, डॉ इंदर सैन, उषा गुप्ता और डीईईओ एवं डीईओ सिरसा जिला मुख्य आयुक्त के रूप में शामिल हुए ।

WhatsApp Group Join Now