सिरसा के श्री चैतन्य टेक्नो विद्यालय के मेधावी हुए सम्मानित, एजीएम अंशुल सक्सेना ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित

सिरसा के मोरीवाला स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में कक्षा दसवीं और बारहवीं में अव्वल रहने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में मंगलवार को विद्यालय परिसर में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के एजीएम अंशुल सक्सेना मुख्यातिथि के तौर पर शामिल हुए जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर स्कूल प्रबंधन समिति के वरिष्ठ भूपेश मेहता व भीष्म मेहता ने शिरकत की।
स्कूल की प्राचार्या जीना धुरिया ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों व स्टाफ का स्वागत करते हुए कहा कि यह सम्मान केवल छात्रों के परिश्रम का ही नहीं, बल्कि उनके शिक्षकों और माता-पिता के योगदान का भी प्रतीक है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान मुख्यातिथि व प्राचार्या ने सिरसा जिले में क्रमश: प्रथम तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले कक्षा दसवीं के छात्र अभिनव सिंह तथा छात्रा स्नेहप्रीत को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी टॉपर्स को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र भेंट किए गए। इसके अलावा विद्यार्थियों की सफलता में योगदान देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानस्वरूप ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए गए।
बतौर मुख्यातिथि ए.जी.एम. अंशुल सक्सेना ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि वे सदैव निरंतर मेहनत करते हुए जीवन में उच्च लक्ष्य निर्धारित कर उसे हासिल करें। उन्होंने कहा कि सफलता एक यात्रा है, मंजिल नहीं, हमें हर दिन खुद को बेहतर बनाने का प्रयास करना चाहिए। अव्वल रहे छात्र अभिनव सिंह ने भी इस मौके पर अपनी सफलता की यात्रा को सभी के सांझा किया। विशिष्ट अतिथि भूपेश मेहता ने बेहतरीन परिणाम हासिल करने वाले छात्रों तथा उनके अभिभावकों को अपनी ओर से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह समारोह सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने सराहा। अंत में विद्यालय एकेडमिक डीन रीटा सहगल ने सभी का आभार प्रकट किया।