नफे सिंह हत्याकांड: सीबीआई सात नामजद आरोपितों से आज करेगी पूछताछ, सीबीआई का नोटिस

 | 
नफे सिंह हत्याकांड: सीबीआई सात नामजद आरोपितों से आज करेगी पूछताछ
mahendra india news, new delhi

सीबीआई की ओर से इनेलो के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नफे सिंह राठी हत्याकांड में मंगलवार को 7 नामजद आरोपितों से पूछताछ होगी। इसके लिए CBI ने FIR में नामजद सभी 7 आरोपितों को नोटिस जारी किया हुआ है। आपको बता दें कि इनमें पूर्व एमएलए नरेश कौशिक, चेयरपर्सन सरोज राठी के पति रमेश राठी, उसके चाचा ससुर पूर्व चेयरमैन कर्मबीर राठी, देवर कमल राठी, पूर्व मंत्री मांगेराम राठी के पुत्र शतीश नंबरदार, पोता गौरव राठी व राहुल के नाम शामिल हैं।


7 आरोपियों से होगी बारी-बारी से पूछताछ
जानकारी के अनुसार CBI की ओर से बहादुरगढ़ के लोक निर्माण विभाग में बनाए गए कैंप ऑफिस में इन 7 आरोपितों से पूछताछ होगी। पूछताछ के लिए सीबीआइ ने हत्याकांड से जुड़े प्रश्नों की लंबी लिस्ट तैयार की है। इन सभी सवालों के जवाब CBI इन 7ं आरोपितों से मांगेगी। उधर, इस केस में गिरफ्तार आरोपितों से मिले लिंक के आधार पर जटवाड़ा निवासी मनीष राठी व मनोज राठी से भी CBI की ओर से पूछताछ की जाएगी। इनमें से एक फिलहाल विदेश में बताया जा रहा है।

इसी के साथ ही नफे राठी के बेटे जितेंद्र राठी के शक के आधार पर जिन लोगों के नाम बाद में इस केस में जोड़े गए थे, उनसे सीबीआइ की ओर से बाद में पूछताछ होगी। फिलहाल इन्हें CBI की ओर से नोटिस नहीं दिए गए हैं। इनमें नप के वाइस चेयरमैन राजपाल उर्फ पालेराम शर्मा, कांग्रेस नेता विजेंद्र राठी व उनके पुत्र संदीप राठी का नाम शामिल है।

WhatsApp Group Join Now


इनेलो नेता नफे सिंह की गोली मारकर हत्या
आपको बता दें कि लाइनपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांखौल-बराही मार्ग के रेलवे फाटक के पास 25 फरवरी को नफे सिंह की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में उनके साथ पार्टी कार्यकर्ता जयकिशन दलाल भी मारे गए थे, जबकि गाड़ी चालक और सुरक्षाकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये थे। इस केस में पुलिस की ओर से शूटर सौरव और आशीष के अलावा अमित गुलिया और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया था।

धर्मेंद्र को पुलिस ने शूटरों को कार मुहैया कराने के आरोप में गिरफ्तार किया था। अमित गुलिया दिल्ली की जेल में बंद था। 

News Hub