निर्जला एकादशी के दिन अपने घर लेकर आएं ये 3 शुभ वस्तु, मां लक्ष्मी की बरसेगी अपार कृपा
Jun 6, 2025, 11:27 IST
| 
On the day of Nirjala Ekadashi, bring these 3 auspicious things to your home, Goddess Lakshmi will shower her blessings
हर बार निर्जला एकादशी का इंतजार रहता है। निर्जला एकादशी आज शुक्रवार यानि 6 जून 2025 को है। हिंदू पंचांग के मुताबिक 2025 में निर्जला एकादशी 6 जून (शुक्रवार) को मनाई जाएगी, ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि 6 जून को सुबह 12 बजकर 15 मिनट से शुरू होकर 7 जून को सुबह 4 बजकर 47 मिनट तक रहेगी। निर्जला एकादशी को लेकर राजस्थान के खाटू श्याम धाम मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी हुई है। वहीं जगह पर जगह पर मीठा पानी पिलाया जा रहा है।
वैसे देखे तो सनातन धर्म में निर्जला एकादशी का विशेष महत्व है, निर्जला एकादशी के दिन यह व्रत भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा पाने का सबसे अच्छा मौका माना जाता है, मान्यता है कि इस दिन व्रत रखने से सभी एकादशी का पुण्य मिलता है, इसी के साथ ही भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा भी मिलती है। शास्त्रों के मुताबिक इस दिन अन्न, जल और वस्त्र का दान करने से बहुत ही बड़ा पुण्य मिलता है और जिंदगी में सुख-समृद्ध् िआती है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन शुभ चीजों को घर लेकर आने से धन लाभ के योग बनते हैं और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं, जानिए निर्जला एकादशी के दिन किन चीजों को घर लाना चाहिए.
कामधेनु गाय की मूर्ति
ज्योतिषचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि निर्जला एकादशी के दिन कामधेनु गाय की मूर्ति लाना अत्यंत शुभ माना गया है। यह न सिर्फ धन वृद्धि का संकेत है बल्कि पारिवारिक शांति और सुख-संपत्ति में भी वृद्धि करती है. माना जाता है कि इस मूर्ति को लाने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
तुलसी का पौधा
तुलसी को बहुत ही पवित्र माना गया है, इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. निर्जला एकादशी के दिन तुलसी का पौधा घर में लाएं और इसे पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाएं, इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
मोर पंख
इसी के साथ ही अगर घर में वास्तु दोष है या लंबे वक्त से क्लेश चल रहा है, तो इस दिन मोर पंख लाकर मंदिर में रखें। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक इससे न सिर्फ वास्तु दोष दूर होता है बल्कि भगवान श्रीकृष्ण की कृपा भी मिलती है।
नोट : इस समाचार में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं। धन्यवाद