home page

फतेहाबाद की कच्ची हवेली में वरिष्ठ नागरिकों ने आयोजित किया पारिवारिक रौनक मेला

 | 
Senior citizens organized a family fair in Kachchi Haveli of Fatehabad
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा की सीनियर सिटीजंस वैलफेयर ऑर्गेनाइजेशन, सिरसा द्वारा संस्था के जिलाध्यक्ष कस्तूरी छाबड़ा के नेतृत्व में फतेहाबाद स्थित कच्ची हवेली में एक भव्य एवं मनोहारी पारिवारिक रौनक मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत आयोजकों द्वारा पारंपरिक तिलक, वैलकम ड्रिंक व अल्पाहार से सभी सदस्यों के आत्मीय स्वागत के साथ हुई। 


इस अनूठे मेले में संस्था के 68 सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए नृत्य, गायन एवं विभिन्न मनोरंजक गतिविधियों के माध्यम से जीवन की उमंगों को पुन: जिया। कच्ची हवेली की ग्रामीण पृष्ठभूमि, राजस्थान, हरियाणा व पंजाब की मिश्रित संस्कृति और ऐतिहासिक वातावरण ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को उनके बचपन की स्मृतियों में पहुंचा दिया। बैलगाड़ी, ऊंट, घोड़े और पुरानी कार की सवारी, नौका विहार, स्विमिंग पूल, मदारी का झोला, भूत बंगला, ज्योतिषी द्वारा भविष्यवाणी और पुराने समय के घरेलू दृश्य, जैसे मंजे, तंदूर, हुक्का सभी ने मिलकर आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया। हंसी-ठिठोली, चुटकुले, व्यंग्य और नृत्य-संगीत के बीच पुरुषों व महिलाओं द्वारा फिल्मी गीतों पर थिरकना कार्यक्रम की विशेषता रही। बेस्ट ड्रेस प्रतियोगिता, लक्की ड्रा और अनेक इनामों के बीच सभी सदस्य पूरे जोश और उमंग में नजर आए। हवेली आयोजकों द्वारा परोसे गए लज़ीज़ व्यंजन, विनम्र व्यवहार और पारंपरिक आतिथ्य ने इस आयोजन को और भी यादगार बना दिया। कार्यक्रम की सफलता पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी तथा सर्वस मति से प्रस्ताव पारित किया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन नियमित रूप से होते रहेंगे।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रमुख सदस्यों में हरबंस नारंग, देवेंद्र पाहूजा, अशोक कुमार, तेजेन्द्र लोहिया, सुशील गुप्ता, डीपी सिंगला, हरदयाल बेरी, नरेश नारंग, रघबीर चंद, इन्द्र गोयल, रमेश साहुवाला, सुरेश मित्रा, ओम प्रकाश मैहता सहित अन्य अनेक गणमान्य सदस्य एवं उनके परिवारजन शामिल रहे।

WhatsApp Group Join Now