सिरसा की शिवपुरी इतनी भव्य होगी कि देशभर में लोग इसकी जिक्र किया करेंगे, करोडों की राशि होगी खर्च

हलोपा के प्रमुख एवं पूर्व गृह, उद्योग, वाणिज्य, खेल युवा कल्याण व स्थानीय निकाय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता व श्री बाबा तारा जी कुटिया के मुख्य सेवक गोबिंद कांडा ने गुरुवार को नटार रोड स्थित शिवपुरी के समग्र विकास एवं जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंनें कहा कि जीर्णोद्धार कार्य पर करोडों रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी, यह शिवपुरी इतनी भव्य होगी कि देशभर में लोग इसकी मिसाल दिया करेंगे। शिवपुरी के मुख्यद्धार पर चित्रगुप्त की प्रतिमा होगी यही मध्य में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाएगी।
इस जीर्णोद्धार कार्य में गोपाल कांडा की ओर से 51 लाख रुपये की सहयोग राशि दी जा चुकी हैं साथ ही सिरसा के गणमान्य लोगों की ओर से बढ़चढक़र सहयोग दिया जा रहा है। वीरवार सुबह गोबिंद कांडा शिवपुरी के जीर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। उनके साथ वार्ड नंबर 25 पार्षद प्रतिनिधि सुशील सैनी, वार्ड नंबर 17 पार्षद प्रतिनिधि पंकज सर्राफ, हरिप्रकाश शर्मा, संजय साहुवाला, गौरव गोयल, सहवाग सैनी, हेमंत सैनी, शिवपुरी प्रबंधन कमेटी के प्रबंधक चेतन शर्मा, आदि मौजूद थे। उन्होंनें वहां पर चले रहे निर्माण कार्य और जीर्णोद्धार को देखा। उन्होंने कहा कि चले रहे निर्माण कार्य में तेजी लाई जाए । उन्होंने बताया कि 160 बाई 160 का बड़ा शैड़ का निर्माण किया गया है, इस शैड में 24 शव दाह स्थल बनाए जा रहे हैं।
इसके साथ ही 40 बाई का बड़ा हॉल बनाया गया है जहां पर दाह संस्कार में शामिल होने आए लोगोंं के बैठने की व्यवस्था की जाएगी, इस हॉल में बड़ी एलईडी लगाई जाएगी जिसमें कथा या भजन चलते रहेंगे। इसके साथ ही छह शव विश्राम स्थल बनाए गए है।
उन्होंने बताया कि शिवपुरी के भीतर सडक़ें बनाई जा रही है फर्श बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिवपुरी के मुख्यगेट भव्य होगा जिस पर चित्रगुप्त और राजा हरिशचंद की प्रमिताएं स्थापित की जाएगी। शिवपुरी के मध्य में भगवान शिव की विशाल प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि चारदीवारी का कार्य जारी है। सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है। जो मूर्तियां लगी है उन पर रंगरोगन करवाया जा रहा साथ ही अनेक नई मूर्तियां स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवपुरी स्थित प्राचीन काली माता मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया जा रहा और उसे भव्यता प्रदान की जाएगी। जहां पर पार्क बनाया जाएगा और बैठने के लिए बैंच भी स्थापित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिवपुरी विशाल पार्किंग शैड का निर्माण करवाया जा रहा है जहां पर करीब 200 वाहन खड़ा करने की व्यवस्था होगी। लकडिय़ों के भंडारण के लिए 50 बाई 100 का शैड तैयार करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिरसा की शिवपुरी इतनी भव्य होगी कि देशभर में लोग इसकी जिक्र किया करेंगे।