सिरसा श्री गौशाला को मिला प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर गौशाला का पुरस्कार, सीएम ने पंचकुला में किया प्रबंधक समिति को सम्मानित
Sirsa Shree Gaushala got the award for the best self-reliant cow shed of the state, CM honored the management committee in Panchkula

हरियाणा में सिरसा शहर की प्राचीन श्री गौशाला को प्रदेश की सर्वश्रेष्ठ आत्म निर्भर गौशाला चुना गया है। इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से प्रदेश के मु यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकुला में आयोजित कार्यक्रम में गौशाला के प्रधान राजेंद्र कुमार, महासचिव प्रेम कंदोई व मैनेजर पवन सिंवर को सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर गौशाला का पुरस्कार देकर सम्मानित किया, जोकि सिरसा जिले के लिए ही नहीं, अपितू प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है। विभिन्न संगठनों व बुद्धिजीवियों ने गौशाला प्रबंधक समिति को पुरस्कार मिलने व गौसेवा हेतु बेहतर प्रयासों के लिए बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। महासचिव प्रेम कंदोई व मैनेजर पवन सिंवर ने बताया कि अंग्रेजोंं के जमाने से संचालित इस गौशाला की शुरूआत करीब 100 गौवंश से हुई थी, लेकिन आज इस गौशाला में करीबन 2800 गौवंश का पालन-पोषण बेहतर तरीके से किया जा रहा है। इसके साथ-साथ गोसंवर्धन व नस्ल सुधार पर भी समिति की ओर से प्रयास किए जा रहे हंै।
ये हंै सुविधाएं:
महासचिव प्रेम कंदोई व मैनेजर पवन कुमार ने बताया कि श्री गोशाला में वर्तमान में सबसे अधिक गौवंश है। उनकी देखरेख, साफ-सफाई, चारे की बेहतर व्यवस्था, गोवर्धन, गोसंवर्धन, गोबर गैस, पानी, शैड, तूड़ी सहित हर प्रकार की व्यवस्था है।
ऐसे हुई आर्थिक स्थिति मजबूत:
महासचिव प्रेम कंदोई ने बताया कि गौशाला में दुधारू पशुओं की सं या भी बढ़ी है, जिससे गौशाला की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है। गाय का दूध जहां शहर में सप्लाई भी किया जाता है, वहीं आस पड़ोस के लोग स्वयं भी दवा के तौर पर दूध लेने में दिलचस्पी दिखा रहे हंै। इसके अलावा गौवंश की खाद को किसानों द्वारा ले जाने से भी आर्थिक स्थिति और मजबूत हुई है। दूध व खाद की बिक्री से गौशाला में चारे व अन्य व्यवस्था भी आसान हो गई है।
विभिन्न संगठनों ने दी बधाई:
सर्वश्रेष्ठ आत्मनिर्भर गौशाला का पुरस्कार मिलने पर विभिन्न संगठनों ने गौशाला प्रबंधन को बधाई दी है। स्कूल कैडर लैक्चरर एसोसिएशन हरियाणा सलाह के स्टेट चेयरमैन गुरदीप सिंह सैनी, भूप सिंह सिहाग, राजेश मल्होत्रा, नवदीप धूड़िया, शालू भारद्वाज, हरियाणा स्टेट पेंशनर्स समाज के जिला प्रधान राजेंद्र मोहन गुप्ता, महासचिव अजीत सिंह रंगा, वित्त सचिव राजकुमार खुंगर, डा. राजकुमार निजात, बाबा सरसाई नाथ बुक बैंक से आशीष सिंगला, अनिल सैनी, नवीन सिंगला, सीता राम खत्री, सतीश मित्तल, सौजन्य विमलेश, बलवंत सिंह, फतेह सिंह, नरेंद्र सिंह ने प्रबंधन समिति को बधाई देते हुए इसी प्रकार गौशाला के उत्थान के लिए कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।
4 वर्षों से गौशाला में चल रहा है बुक बंैक:
बता दें शहर की इसी प्राचीन श्री गौशाला में विगत 4 वर्षों से बाबा सरसाईनाथ के नाम से समाजसेवी गुरदीप सैनी की अध्यक्षता में बुक बैंक संचालित किया जा रहा है। इस बुक बैंक से अब तक हजारों जरूरतमंद विद्यार्थी पुस्तकें प्राप्त कर अपना भविष्य संवार चुके हैं। इसके अलावा नि:शुल्क चश्में व स्टेशनरी का भी वितरण किया जाता है।