मट्टदादू गांव में खेल मेले का हुआ समापन, पंजाबी कलाकार व रंगमंच कर्मी संजीव शाद हुए सम्मानित

हरियाणा के सिरसा जिले में गांव मट्टदादू में बीबा साहिब कौर युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा ग्राम पंचायत मट्टदादू और ग्रामवासियों के सहयोग से आयोजित वार्षिक खेल मेला संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्रिकेट, कबड्डी, वालीबॉल, रेस, रस्साकशी व अन्य परंपरागत खेल करवाए गए। खेल प्रतियोगिता में हजारों खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया।
क्रिकेट मुकाबलों में एक लाख रुपए का पहला पुरस्कार मीरपुर कलां ने जीता जबकि दूसरे स्थान पर नेठराणा की टीम रही जिसे 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। नेठराणा के ही राहुल को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में बाइक दी गई। कबड्डी में बल्डा संगरूर पंजाब की पहले पहले स्थान और दूसरे स्थान पर मल्सिया की टीम रही। वालीबॉल में जोगीवाला पहले स्थान पर और रिसालियाखेड़ा की टीम दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता के समापन पर सरपंच प्रतिनिधि रणदीप सिंह मट्टदादु ने कहा कि ऐसे खेल मेलों से खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है और समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता आती है। यह खेल मेला खिलाडिय़ों के लिए बहुत बड़ा प्लेटफार्म साबित हुआ है। यह नशे के खिलाफ धरातल पर एक बहुत बड़ा प्रयास है।
करीब एक सप्ताह से अधिक समय तक चले इस खेल मेले में समय समय पर विभिन्न सामाजिक व राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने खिलाडिय़ों को आशीर्वाद दिया। समापन अवसर पर मुख्यातिथि के रूप में अभिषेक चौटाला द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही पंजाबी कलाकारों के साथ-साथ रंगकर्मी संजीव शाद को भी विशेष रूप से सम्मानित किया गया। इस मौके पर गांव की सरपंच गगन रणदीप सिंह मट्टदादू द्वारा गांव की क्रिकेट टीम, लड़कियों की फुटबॉल टीम, हैंडबाल टीम और लंगर कमेटी को किट वितरित कर उनका सम्मान किया गया।