एचटेट परीक्षा-2023 में ग्रेस मार्क्स की मांग को लेकर छात्रों ने बीजेपी नेता गोबिंद कांडा को सौंपा ज्ञापन, ये रखी मांग
हरियाणा में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा एचटेट-2023 के तीनों लेवलों में 30 नंबर के आउट ऑफ सिलेबस पेपर के कारण ग्रेस मार्क्स की मांग को लेकर छात्रों का संघर्ष जारी है। इसी कड़ी मेंं शनिवार को सिरसा के छात्रों ने एमएलए गोपाल कांडा के कार्यालय में उनके छोटे भाई गोबिंद कांडा को इस संबंधी ज्ञापन सौंपकर ग्रेस मार्क्स प्रदान करने की अपील की।
बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने छात्रों को आश्वासन देते हुए कहा कि आचार संहिता के बाद इस मुद्दे का समाधान किया जाएगा। परंतु छात्रों का कहना है कि आचार संहिता का हवाला न देके शिक्षा बोर्ड रिजल्ट को जल्द से जल्द रिवाइज करें। छात्रों ने बताया कि इससे पहले भी वे शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा से मिल चुके हैं, लेकिन उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर वापिस भेजा दिया गया। रविवार को छात्र दोबारा शिक्षा मंत्री के आवास पर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि वे अपने हक की लड़ाई के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।
छात्रों ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि शिक्षा बोर्ड ने 30 नंबर के पेपर में गलती को स्वीकार किया है, इसलिए उन्हें ग्रेस मार्क्स प्रदान किए जाएं। ग्रेस मार्क्स की जो पॉलिसी बोर्ड ने अपनाई है, वह संतोषजनक नहीं है, क्योंकि इस पॉलिसी के अन्तर्गत कुछ छात्रों को ग्रेस मार्क्स मिले, परंतु कुछ छात्रों को एक भी अंक नहीं मिला। इस मामले में छात्र सीएम से भी मिले, परंतु उन्होंने भी सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं दिया। छात्रों का कहना है कि जब तक ग्रेस मार्क्स प्रदान नहीं किए जाते, वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। इस अवसर पर जगतार सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुमन, Óयोति, हरप्रीत सिंह, अमन, सागर, श्रवण, रविंद्र मौजूद रहे।