सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के विधि विभाग के छात्रों ने लहराया सफलता का परचम
Students of Law Department of Chaudhary Devi Lal University in Sirsa hoisted the flag of success

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय की विधि विभाग के छात्रों ने स्वामी देवी दयाल लॉ कालेज, बरवाला पंचकुला में आयोजित नेशनल क्राइम सीन इन्वेस्टीगेशन कॉ पीटिशन 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने सीडीएलयू का नाम रोशन किया है। चौ. देवी लाल विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. नरशी राम बिस्नोई के मार्गदर्शन में समय-समय विभिन उपलब्धिया प्राप्त करता रहा है।
इसी कड़ी में विधि विभाग की टीम असिस्टेंट प्रोफेसर डा. विकास पूनिया के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता में हिस्सा लेने पहुंचे, जिसमें कशिश भटनागर क्रिश शर्मा व प्रदीप कुमार शामिल थे। यह प्रतियोगिता दो चरणों में दो में संपन्न हुई प्रथम चरण में ऑनलाइन क्विज का आयोजन किया गया जिसमें विधि विभाग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
इसके पश्चात द्वितीय चरण में बेस्ट 10 टीमों को बुलाया गया है, जहां पर विधि विभाग की टीम ने उत्कृष्ट प्प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर ट्रॉफी अपने नाम की व कशिश भटनागर को मिस्टर शेरलॉक हो स खिताब से भी नवाज़ा गया । डायरेक्टर-प्रिंसिपल डा. रिचा रंजन टीम को इस जीत पर बधाई दी। इस प्रतियोगिता में विभिन राज्यो से टीमों ने हिसा लिया था। इस प्रतियोगिता में मु य अतिथि राकेश कुमार आर्य कमिश्नर ऑफ पुलिस (पंचकुला) थे और जज कि भुमिका रिटायर्ड कर्नल मजेंद्र सिंह खुल्लर ने निभाई। डा. विकास पूनिया ने बताया की विधि विभाग के छात्र समय-समय पर विभिन प्रतियोगिताओं में हिसा लेकर विश्वविद्यालय का नाम रोशन करते हैं। इस कड़ी में ये एक नया अध्याय जोड़ा गया हैं। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विभागाध्यक्ष प्रो. मुकेश गर्ग व अध्यापक वकील मेहरा, संदीप बिस्ला, सहायक संदीप कुमार व अन्य स्टाफ ने बधाई दी।