home page

रूपावास गांव में युवक की हत्या मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित

 | 
Three police teams formed to catch the accused in the murder case of a youth in Rupavas village

mahendra india news, new delhi
गांव रूपावास में युवक की हत्या मामले में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीमें गठित की है। टीमें आरोपियों को पकड़ने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। चौपटा थाना प्रभारी ने बताया कि सीआईए, चौपटा थाना व जमाल चौकी पुलिस सहित तीन टीम गठित कर ली है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

युवक की लाठी डंडों से पीटकर की थी हत्या 
चौपटा क्षेत्र के गांव रूपावास में शुक्रवार रात्रि को एक युवक की लाठी डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शिकायत पर 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। चौपटा पुलिस ने रोहताश पुत्र भूप सिंह, तुलसी पुत्र गोपाल, नीखल पुत्र रोहताश, मुकेश पुत्र तुलसी, जगदीश पुत्र इंद्रपाल, सेठी पुत्र लीलूराम, बाला पुत्र इंद्रपाल, राजू पुत्र भूरा राम के खिलाफ केस दर्ज कर किया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात्रि को किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। इसके बाद झगड़ा बढ़ गया। इस झगड़े के दौरान एक पक्ष ने सांवरा के ऊपर हमला बोल दिया। इससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे चौपटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। युवक के परिजनों की शिकायत पर चौपटा पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

WhatsApp Group Join Now


जानकारी के अनुसार पता चला है कि सांवरा का चाचा का लड़का ईश्वर पुत्र साधुराम पूजा को अपने साथ भगाकर ले गया था, जो अब लीव इन रिलेशन में रह रहे हैं, सांबरा व ईश्वर का घर लड़की के पिता रोहताश के घर के सामने होने के कारण 25 अप्रैल सांबरा व ईश्वर का परिवार गांव छोड़कर अपनी रिश्तेदारियों में चले गए थे, इसके बाद 30.05.2025 को सांवरा उसकी भाभी ममता व पिता रामेश्वर के गांव में दोबारा आने पर किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया।