सिरसा में सरकारी स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों ने प्रशासन से परिचय के तहत जानी तीन विभागों की प्रणाली

हरियाणा में सिरसा के जिला प्रशासन द्वारा मेधावी विद्यार्थियों को सरकारी विभागों की कार्य प्रणाली जानने का अवसर प्रदान करने के लिए सिरसा जिला में प्रशासन से परिचय कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को जिले के नौ सरकारी स्कूलों के टॉपर विद्यार्थियों को तीन सरकारी विभागों की कार्य प्रणाली समझने का अवसर प्रदान किया गया। मत्स्य विभाग की ओर से बड़ागुढा में मत्स्य पालन का कार्य दिखाया गया, वहीं मार्केट कमेटी द्वारा फसल खरीद तथा वीटा प्लांट में दूध से बनने वाले प्रोडक्ट के बारे में जानकारी हासिल की।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कार्यक्रम का हिस्सा बने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली के छात्र विशाल कुमार, राजकीय संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालांवाली के वैष्णवी गोयल, आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा मनप्रीत कौर, आरोही मॉडल स्कूल जलालआना की छात्रा पूजा तथा दिपेंद्र कौर, राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल देसूमलकाना के लव बंसल, राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल के छात्र जतिन, मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल सिरसा की छात्रा रिधिमा, साहुवाला द्वितीय की छात्रा जन्नत को सरकारी विभागों की कार्य प्रणाली जानने का मौका मिला।
गौरतलब है कि दिसंबर 2024 में जिला प्रशासन ने सरकारी विभागों को समझने और वहां के कार्यों के बारे में जानकारी देने के लिए प्रशासन से परिचय कार्यक्रम शुरू किया। जिसमें अबतक 14 पीएम श्री स्कूल के 70 विद्यार्थी, सात राजकीय कॉलेज के 70 विद्यार्थी, दो प्राइवेट स्कूलों के 11 विद्यार्थी कार्यक्रम का हिस्सा बन चुके हैं। इस कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के मेधावी विद्यार्थियों को ही दो दिनों के लिए 11 विभागों की जानकारी देने के लिए आमंत्रित किया जाता है।
सिरसा के अतिरिक्त उपायुक्त लक्षित सरीन ने बताया कि यह अभियान विद्यार्थियों को सरकारी विभागों के बारे में समझने का मौका प्रदान करता है। विभिन्न विभागों की कार्य प्रणाली से विद्यार्थी अवगत होते हैं और ऐसे कार्यक्रम से विद्यार्थी को अपना करियर चुनने का मौका मिलता है।
जिला शिक्षा अधिकारी वेद सिंह दहिया ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले अव्वल विद्यार्थियों को कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली जानने का मौका मिलता है।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमित मनहार ने कहा कि अबतक इस कार्यक्रम के तहत 160 होनहार विद्यार्थियों को शामिल किया जा चुका है। मुख्य लक्ष्य सरकारी स्कूलों के मेधावी छात्रों को विभागों से जुड़ी नई जानकारी हासिल करने पर केंद्रित किया जाता है।