home page

सिरसा के जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में ट्रैफिक पुलिस ने विद्यार्थियों को पढ़ाया सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पाठ

 | 
Traffic police taught road safety and traffic rules to students at GD Goenka Public School in Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में हिसार रोड स्थित जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में यातायात विभाग द्वारा ट्रैफिक नियमों के बारे में शिक्षकों एवं अन्य स्टाफ सदस्यों को जागरूक किया गया। इस सेमिनार में एसएचओ यातायात निरक्षक शमशेर सिंह, आरएसओ सौरव कुमार, एसपीओ जगमीत सिंह, गृहरक्षी मनदीप सिंह सहित गृहरक्षी अविनाश सिंह मौजूद रहे। 

 विद्यालय चेयरमैन मुरारी लाल बंसल, वाइस चेयरमैन अजय शर्मा , सेक्रेटरी कमल बंसल, मैनेजिंग डायरेक्टर सुरेंद्र वर्मा, डायरेक्टर कोमल बंसल, प्रधानाचार्या दीपमाला सद्दोत्रा सहित कार्डिनेटर्स सोनिया मुंजाल और ज्योति खुराना तथा एडमिनिस्ट्रेटर चंदन शर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया एवं उनके इस ट्रैफिक रूल्स से जुड़े जागरूकता अभियान के लिए हृदय से आभार प्रकट किया गया। एसएचओ ने बताया कि अब यातायात से जुड़ी किसी भी तरह की लापरवाही के चलते पोस्टल चलान काटा जाएगा, जो ऑनलाइन ही आपके घर तक पहुंचेगा। सभी नियमों से अवगत कराते हुए उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन करना अत्यंत आवश्यक है। बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं।


ट्रैफिक रूल्स को समझाते हुए कहा कि हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट और चारपहिया वाहन में सीट बेल्ट अनिवार्य रूप से पहनें। तेज गति और ओवरटेकिंग से बचें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं और अनावश्यक ओवरटेकिंग न करें। पॉल्यूशन चार्ज समय-समय पर अपडेट कराते रहें। उन्होंने बताया कि नशे में वाहन न चलाएं, शराब या नशीले पदार्थों के सेवन के बाद वाहन चलाना दंडनीय अपराध है। ट्रैफिक सिग्नल और संकेतों का पालन करें, रेड लाइट ज िपंग और गलत दिशा में वाहन चलाने से बचें। वाहन चलाते समय फोन पर बात करना दुर्घटना का कारण बन सकता है, इसलिए फोन पर बात करते करते वाहन चलाते पाए जाने पर चलान काटा जाएगा। इसी के साथ उन्होंने बताया कि पैदल यात्रियों का स मान करें, जेब्रा क्रॉसिंग पर पैदल यात्रियों को प्राथमिकता दें। सभी को जागरूक करते हुए बताया गया कि जो भी व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ  स त कार्रवाई की जाएगी। नियम तोड़ने पर अब पोस्टल चालान काटा जाएगाए जुर्माना लगेगा और ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द किया जा सकता है। उन्होंने सबसे अपील की कि सभी सड़क सुरक्षा नियमों का पालन अवश्य करें और सुरक्षित यात्रा करें। सेमिनार के अंत में प्रधानाचार्या ने कहा कि पूरा विद्यालय परिकर आपके द्वारा बताए गए ट्रैफिक नियमों की पालना अवश्य करेगा और समाज का एक जि मेदार नागरिक होने की भूमिका निश्चित रूप से अदा करेगा ।

WhatsApp Group Join Now