home page

गांव दड़बा कलां की गोशाला में भगवान श्याम सुंदर कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव पर नाचने लगी महिलाएं

 | 
Women started dancing on the birth anniversary of Lord Shyam Sundar Krishna Kanhaiya in the cowshed of village Dadba Kalan
mahendra india news, new delhi 

सिरसा जिले के गांव दड़बा कलां में स्थित श्री कृष्ण प्राणामी गोशाला में शुक्रवार को चतुर्थ दिवस की श्री मद् भागवत कथा में भगवान श्याम सुंदर कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव मनाया गया। कृष्ण कन्हैया का जन्मोत्सव पर पंडाल में बैठी महिलाएं नाचने लगी। भगवान की झांकी को देखकर सब भाव बीभोर  हो गए,, क्योंकि भगवान का स्वरूप ही ऐसा है जिसका ध्यान बड़े-बड़े ऋषि महात्मा जो संसार की सब कामनाओं का त्याग कर चुके हैं, सब ऐश्वर्या का त्याग कर चुके हैं। वह भी भगवान की छवि को देखते रहते हैं तो मनुष्यों की बात ही क्या है, भगवान की वह छवि जिसे देखने के लिए गोकुल में वृंदावन में सभी जीव जंतु गौ माता अपने नैनों के अधर से पान करती रहती है। 

Women started dancing on the birth anniversary of Lord Shyam Sundar Krishna Kanhaiya in the cowshed of village Dadba Kalan

कथा वााचिका गंगा मिश्रा ने बताया कि वह भगवान की छवि जब सामने हो तो हम तो मनुष्य हैं हमारा मन तो वैसे भी उनकी तरफ चल जाएगा, भगवान की छवि और सौंदर्य अलौकिक होता है, आज की कथा में अजामिल का भी प्रसंग आया इस प्रसंग के माध्यम से यह बताया गया कि भगवान का नाम बड़े से बड़े पापी को भी भवसागर से पार कर देता है,

Women started dancing on the birth anniversary of Lord Shyam Sundar Krishna Kanhaiya in the cowshed of village Dadba Kalan

वाल्मीकि नारद घटजोनी नीज निज मुखनि कहीं नीज होनी, चाहे अजामिल हो चाहे वाल्मीकि जी हो, सब नाम के प्रभाव से ही जगत में पूज्य हुए हैं, भगवान का नाम तत क्षण  हमारे पापों का नाश करके खुद भगवान के करीब ले जाता है। गोशाला में 3 मार्च तक श्री मद् भागवत कथा का आयोजन किया जाएगा। 
 

WhatsApp Group Join Now