वाह रे बिजली निगम: जगह किसी की, कनैक्शन किसी को दे दिया

mahendra india news, new delhi
अंधेर नगरी, चोपट राजा वाली कहावत बिजली निगम अधिकारियों पर सटीक बैठ रही है। ताजा मामले में शहर निवासी गुरलाल सिंह द्वारा बिजली निगम से RTI के तहत एक कनेक्शन के संबंध में मांगी गई जानकारी में अधिकारियों का दिया गया जवाब हैरान करने वाला है। गुरलाल सिंह ने बताया कि कंगनपुर रोड पर बिजली निगम के अधिकारियों द्वारा एक कनैक्शन जारी किया गया था।
इस कनेक्शन को उपभोक्ता ने अपनी सहमति से बंद करवा दिया था, लेकिन निगम के अधिकारियों ने आपसी सांठगांठ से किसी और व्यक्ति की प्रोपटी के कागजात लगाकर उसी जगह पर कब्जा करवा दिया। जब इस बात का पता प्रोपर्टी के मालिक को लगा तो उसने इस संबंध में एसपी सिरसा को एक शिकायत पत्र भेजा, जिसमें उसने बताया कि उसने अपने खाली पड़े घर में लगे हुए कनेक्शन को कटवा दिया था।
इसके बाद हरजीत सिंह ने बिजली निगम के अधिकारियों को उक्त मकान की रजिस्ट्री रकबा खाजाखेड़ा एरिया में दिखाकर फर्जी तरीके से यहां मीटर लगवा दिया और मकान पर कब्जा कर लिया। गुरलाल सिंह ने बताया कि शहर में इस प्रकार के अनेक मीटर मिल जाएंगे, जोकि फर्जी तरीके से लगे हुए हंै और अधिकारी उनसे कनैक्शन के नाम पर नजराना वसूल रहे हंै। इन मीटरों का निगम के पास कोई रिकॉर्ड नहीं है। इतना ही नहीं रीडिंग को स्टॉक कर इन मीटरों को खुर्दबुर्द कर दिया जाता है। अधिकारियों की इस कारिस्तानी से निगम व आम जनता को मोटा चूना लगाया जा रहा है।