HARYANA में श्री बाबा तारा जी कुटिया SIRSA में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री करेंगे हनुमान कथा, इस दिन से करेंगे कथा
हरियाणा के सिरसा में रानियां रोड स्थित श्री तारा बाबा जी कुटिया में समय समय पर देश के फेमस कथावाचक कथा कर चुके हैं। अब आने वाले वक्त में बागेश्वर धाम सरकार यहां पर दरबार लगाएंगे। समाजसेवी गोबिंद कांडा ने बताया कि श्री बाबा तारा जी कुटिया में 13 सितंबर से 17 सितंबर तक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री हनुमान कथा प्रवचन करेंगे। कथा को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। कुटिया को पूरे तरीके से सजाया जा रहा है।
श्री तारा बाबा कुटिया में हनुमान कथा के बड़े विशाल आयोजन में विभिन्न कमेटियों की देखरेख में तैयारियां शुरू की हुई है।
तारा बाबा कुटिया के सेवक गोबिंद कांडा ने हरियाणा, पंजाब, राजस्थान के श्रद्धालुओं से अपील की है कि हनुमान कथा में बढ़चढ़ कर भाग लें। उन्होंने कहा कि श्री बाबा तारा जी ने देह का त्याग किया है पर वे कुटिया में ही मौजूद रहते है, उनकी मौजूदगी का अहसास होता रहता है।
गौरतलब है कि हरियाणा में सिरसा जिले को संतों की नगरी कहा जाता है। जिले में वैसे तो धार्मिक स्थलों के नाम से ही प्रचलित है। परंतु, एक स्थान ऐसा है भक्तों के साथ-साथ पर्यटकों के मन में भी देखने की जिज्ञासा पैदा करता है। ये है सिरसा के रानिया रोड पर स्थित श्री तारा बाबा कुटिया।
श्री तारा बाबा कुटिया, करीब 25 एकड़ में फैली हुई है। मुख्य गेट से लेकर कुटिया के अंदर हिस्सों और दीवारों पर देवी देवताओं के चित्र नजर आते हैं। कुटिया में बनी भगवान शिव की विशाल प्रतिमा और उसके साथ नंदी की मूर्ति काफी दूर से स्पष्ट दिखाई देती है।