home page

अगर आपके बीच बीच में अटक रहे हैं बनते हुए कार्य, नवरात्रि में घर ले आएं यह 4 शुभ वस्तु

आपके फिर अपने आप बनने लगेंगे काम
 | 
आपके फिर अपने आप बनने लगेंगे काम

mahendra india news, new delhi

सनातन धर्म में नवरात्रि को बहुत शुभ माना जाता है। नवरात्रों के शुरू होते ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। इसके बाद शुभ कार्य लोग बिना मुहुर्त के भी कार्य शुरू कर देते हैं। आपको बता दें कि शारदीय नवरात्रि का पर्व 15 अक्टूबर 2023 यानी रविवार से शुरू होंगे। जबकि इसकी समाप्ति 24 अक्टूबर को दशहरे के साथ होगी। 

नवरात्रि पर यह 3 योग खोलेंगे इन व्यक्तियों की किस्मत का ताला, मां दुर्गा करेगी बेशुमार पैसों की बरसात

आपको पता ही है कि नवरात्रि के इन  दिनों मां दुर्गा के 9 रूपों की अलग अलग दिन पूजा की जाती है, कहते हैं कि मां दुर्गा इन 9 दिनों में धरती का भ्रमण करने आती हैं और भक्तों को कष्ट दूर करती हैं, बता दें कि मान्यता है कि इन 9 दिनों के दौरान अगर आप 4 वस्तु घर खरीदकर ले आएं तो उसका बहुत शुभ फल मिलता है। ऐसा करने से मां दुर्गा खुश होती हैं और स्वजनों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। 


नवरात्रि में कौन सी शुभ वस्तु खरीदकर लाए
मां दुर्गा की पताका
आपको बता दें कि नवरात्रि के प्रथम दिन लाल रंग की त्रिकोणीय प​ताका खरीदकर घर पर लेकर आए। ऐसा करना बहुत शुभ माना जाता है, इस तरह की पताका लाने का अर्थ मां दुर्गा की जय-जयकार और विजय की निशानी होता है। नवरात्रि के दौरान उस पताका को पूजा घर में रखकर विधिपूर्वक पूजा करें, इसके बाद दशहरे पर उसे घर की छत पर लगा दें। यह पताका अगली नवरात्रि तक लगी होनी चाहिए।  

WhatsApp Group Join Now

सुहाग का सामान
बता दें कि मां दुर्गा को साज शृंगार करना बहुत पसंद है, इसीलिए विवाहित महिलाएं नवरात्रि में मां दुर्गा को लाल चुनरी के साथ सुहाग का सामान अर्पित करें, कहते हैं कि इस उपाय से वैवाहिक जिंदगी अच्छी रहती है और पति की आयु बढ़ती है, वहीं अगर कुंवारी कन्या मां दुर्गा को इन वस्तुओं को चढ़ाए तो उन्हें अच्छा घर-वर उन्हें मिलता है। 

चांदी का सामान
ज्योतिषचार्य पंडित नीरज शर्मा ने बताया कि नवरात्र के शुभ दिनों में अगर चांदी की कोई वस्तु खरीदकर घर लाई जाए तो उससे परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। उस वस्तु को लाने के बाद सबसे पहले मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें. इसके बाद उसे अपने निजी यूज में लेना चाहिए। ऐसा करने से मां दुर्गा का आशीर्वाद मिलता है।

मौली से मिलता पुण्यफल
आपको बता दें कि अगर आपके बनते हुए कार्य अटक रहे हैं या कोई मनोकामना पूरी नहीं हो पा रही है तो आप नवरात्र में मौली खरीदकर ले आएं, घर लाने के बाद मौली के धागे में 9 गांठें लगाकर मां दुर्गा को अर्पित कर दें। मान्यता है कि यह उपाय किस्मत के दरवाजे खोलने वाला होता है और इससे किसी भी आदमी का भाग्य चमक उठता है। 


आपको बता दें कि यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है, हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं।