श्री विश्वकर्मा जयंती, श्री विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर अपने स्वजनों को भेजें ये खास संदेश

mahendra idnai news, new delhi
आज रविवार को श्री विश्वकर्मा जयंती है। इस दिन का विशेष महत्व होता है। बता दें कि हिन्दू धर्म में प्रत्येक कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा जयंती त्योहार मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक, इस विशेष दिन पर सृष्टि के प्रथम शिल्पकार भगवान विश्वकर्मा की उपासना का विधान है। मान्यता है कि इस विशेष दिन पर भगवान विश्वकर्मा की उपासना करने से व्यक्ति को कर्मभूमि में आ रही परेशानियों से मुक्ति प्राप्त होती है और आर्थिक उन्नति का आशीर्वाद प्राप्त होता है। ऐसे में विश्वकर्मा पूजा के शुभ अवसर पर अपने स्वजनों व मित्रों के साथ कुछ खास शुभकामना संदेश साझा करें।
मुश्किल के समय चाणक्य की इन 3 बातों को रखें याद, नहीं होगी कोई तकलीफ
ये भेजे संदेश
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें।
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि।
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे।
विश्वकर्मा पूजा की बधाई
ओम आधार शक्तपे नम:।
ओम कूमयि नम:।
ओम अनन्तम नम:।
पृथिव्यै नम:।
आप और आपके परिवार पर भगवान विश्वकर्मा जी का आशीष बना रहे।
आपकी तरक्की और उन्नति हो।
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं !