home page

सुनहरी शाम सांवरिया के नाम, श्याममय हुआ सिरसा, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है... पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु

 | 
 सुनहरी शाम सांवरिया के नाम, श्याममय हुआ सिरसा, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है... पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में जनता भवन परिसर में श्री श्याम सेवक संघ के तत्वावधान में सुनहरी श्याम सांवरिया के नाम कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। श्री श्याम सेवक संघ के प्रधान ललित कुमार ने बताया कि बाबा की पावन ज्योति को मोनू मक्कड़ द्वारा प्रज्ज्वलित की गई व गणेश पूजन राजन मेहता युवा कांग्रेस नेता द्वारा करवाया गया। 

 सुनहरी शाम सांवरिया के नाम, श्याममय हुआ सिरसा, करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है... पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु


इस जागरण में कोलकाता से आए श्याम जगत के रॉकस्टार भजन सम्राट रवि बेरीवाल ने बाबा श्याम के भजनों से भक्तों को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने अपने भजनों सांवरा आता ही रहेगा, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है एवं यो पांडव कुल अवतार बड़ो अलबेलो है आदि भजनों से भक्तों को रातभर खूब रिझाया। मानसा पंजाब से पहुंची स्नेहा सोनी ने हनुमान जी महाराज की महिमा का बड़ा ही सुंदर वर्णन किया। उन्होंने बाबा श्याम के दरबार में भी खूब हाजिरी लगाई। सिरसा से मंच संचालक राजेश व रिंकू ने किया।


जागरण के दौरान सरदार गुरमेज सिंह द्वारा बाबा श्याम को मोर छड़ी अर्पित की गई, मनोज जूइवाला ने बाबा को बांसुरी अर्पण की, अंकित जैन द्वारा बाबा श्याम को ध्वजा अर्पण की गई तथा अनिल ग्रोवर द्वारा नारियल अर्पित किया गया। इस जागरण में विशेष अतिथि के तौर पर श्याम भक्त मनीष सिंगला बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचे और भजनों के माध्यम से बाबा श्याम के चरणों में हाजिरी लगाई। प्राचीन श्री श्याम मंदिर नोहरिया बाजार की मुख्य सेविका तारा देवी श्री श्याम सेवक संघ के सभी सदस्यों को आशीर्वाद देने पहुंची एवं बाबा श्याम के दरबार में हाजिरी भी लगाई। जागरण में बाबा का भव्य दरबार देखने योग्य था, जिसे कर्नाटक के कारीगरों द्वारा बनाया गया। बाबा श्याम का अद्भुत श्रृंगार देखने योग्य था व बाबा श्याम के दर्शन कर भक्तों का मन गदगद हो उठा। 

WhatsApp Group Join Now

 इस अवसर पर श्री श्याम सेवक संघ के संजय महिपाल, दिनेश बंसल, विवेक मेहता, मनीष कंसल, नवीन शर्मा, अंजनी गोयल, हन्नी सिंगल, अनमोल अरोड़ा, दीपांशु वर्मा, मुकेश जोशी, अंजनी फडिया, गर्वित आहूजा, ईशान मेहता, हरीश चावला, केशव टांटिया, महेंद्र रातूसरिया, मनीष भारद्वाज, पवन शर्मा, राकेश जैन, विशाल मेहंदी वाले, रमाकांत शर्मा, सुमित शर्मा, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता, उमेश सिंगल मौजूद थे।