home page

College in Chopta:सिरसा के ऐलनाबाद हलका के चौपटा क्षेत्र में कालेज बने कौन कर रहा है दिनरात प्रयास

जल्द ही चौपटा वासियों को मिलेगी सौगात
 | 
mahendra news

mahendra india news, sirsa

हरियाणा प्रदेश का सबसे चर्चा में रहने वाला विधानसभा क्षेत्र है ऐलनाबाद, इस सीट पर हरियाणा वासियों की हमेशा नजर रहती है। क्योंकि हरियााणा के पूर्व मुख्यमंत्री रहे ओमप्रकाश चौटाला भी इस सीट से विजय हो चुके हैं। वहीं उनके बेटे इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला इनेलो पार्टी से विधायक मौजूदा समय में हैं। ऐलनाबाद हलका में अगर सबसे बड़ी लोगों की मांग है तो वह नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में कालेज बने। इस मांग को बार बार लोगों द्वारा उठाया गया। मगर सरकारें आई चली गई। इसकी तरफ किसी ने ध्यान ही नहीं दिया।

मन में एक ही बात ठानी है
मगर अब लोगों की मांग को उठाने के लिए एक व्यक्तिपर्दा के पीछे कार्य कर रहा है। काफी लंबे समय से चौपटा में कालेज बनाने के लिए यह व्यक्ति प्रयास कर रहा है। इस व्यक्तिने चौपटा में कालेज बनाने की मन में ठानी भी हुई है। इसके लिए लंबे समय से दौड़ धूप कर रहा है। यह व्यक्ति है समाजसेवी कप्तान मीनू बैनीवाल। कालेज बनाने के लिए दिनरात एक किए हुए समाजसेवी कप्तान मीनू वाले के प्रयास जल्द ही सफल होने वाले हैं। चौपटा में कालेज बनाने की जल्द ही घोषणा होने वाली है। यानि इंतजार की घडिय़ा जल्द ही खत्म होने वाली है।

कौन है कप्तान मीनू बैनीवाल
बता दें कि कप्तान मीनू बैनीवाल ऐलनाबाद हल्का के गांव तरकांवाली के रहने वाले हैं। ऐलनाबाद हलका के पडऩे वाले इस गांव के मीनू बैनीवाल ने पिछले सालों से अनेक विकास कार्य करवा रहे हैं। हलका में ऐसा कोई गांव नहीं होगा जहां पर कोई न कोई विकास कार्य पूरा हो चुका हो, या विकास कार्य प्रगति पर चल रहे हो।

WhatsApp Group Join Now


अच्छा कार्य कर रहे हैं
ऐलनाबाद हल्का के गांव दड़बा कलां पंचायत समिति सदस्य सोनू मेहरा ने बताया कि कप्तान मीनू बैनीवाल क्षेत्र में विकास कार्य करवा कर बहुत ही अच्छा कार्य कर रहे हैं। चौपटा क्षेत्र में कालेज की डिमांड बहुत लंबे समय से चल रही है। यह मांग पूरी हो जाती है तो खासकर चौपटा क्षेत्र के गांवों की बेटियों को फायदा मिलेगा। क्योंकि उच्च शिक्षा के लिए बेटियों को क्षेत्र में कालेज नहीं होने पर बाहर जाना पड़ता है।