home page

हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत प्रतियोगिता मेंं भाग लेकर जीत सकते हैं नगद ईनाम

 | 
 हरियाणा में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत प्रतियोगिता मेंं भाग लेकर जीत सकते हैं नगद ईनाम
mahendra india news, new delhi

 महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के उद्देश्य को बढ़ावा देने और समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए एक अनूठी और प्रेरणादायक प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को क्रमश: 5100, 3100 व 2100 रुपये की राशि से सम्मानित, प्रमाण-पत्र व रोमांचक पुरस्कार के साथ उनके कार्यों को दूसरों को प्रेरित करने के लिए प्रदर्शित किया जाएगा। 


हरियाणा मेंं सिरसा की जिला कार्यक्रम अधिकारी dr. दर्शना सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं की विभिन्न श्रेणियां बनाई गई, इसमें बेटी को बचाने और शिक्षित करने के महत्व को ध्यान में रखा गया है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को ध्यान में रखते हुए गायन प्रतियोगिता, रेडियो जिंगल, गीत, रैप व वीडियो प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिताओं की सभी प्रविष्टियां मौलिक और हरियाणवी भाषा में होनी चाहिए तथा प्रत्येक प्रविष्टि की अवधि एक मिनट होनी चाहिए। 


जिला अधिकारी डा. दर्शना सिंह ने बताया कि प्रविष्टिï स्पष्टï, उच्च गुणवत्ता वाली और थीम के अनुरूप होनी चाहिए। प्रतियोगिता में विशेष रूप से महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में किसी भी आयु वर्ग के लोग भाग ले सकते है। प्रतियोगी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या, महिला मुद्दे, महिला हेल्पलाइन, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना, महिला अधिकार, महिलाओं के कानूनी अधिकार, छेड़छाड़, पीछा करना, साइवर अपराध, महिलाओं का सशक्तिकरण, लिंग भेदभाव, घरेलू हिंसा, महिला शिक्षा आदि थीम पर अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

उन्होंने बताया कि भी प्रस्तुतियों उपरांत कमेटी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों का फैसला किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियों जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में जमा करवाए व ईमेल आईडी पीओएसआरएसडॉटडब्ल्यूसीडीएटएचआरवाईडॉटएनआईसीडॉटइन या डब्ल्यूसीडीरेडियो2024एटजीमेलडॉटकॉम पर भेजे।