home page

देश के लिए पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई

 | 
 देश के लिए पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, पीएम मोदी ने दी बधाई 
mahendra india news, new delhi

देश के लिए पेरिस ओलंपिक में अमन सहरावत ने रेसलिंग में ब्रॉन्ज जीता है। उन्होंने पुरुष 57 किलो फ्रीस्टाइल ब्रॉन्ज मेडल मैच में सहरावत ने पुएर्तो रिको के पहलवान डारियन तोइ क्रूज को हराकर देश की झोली में यह मेडल डाल दिया। 

आपको बता दें कि पेरिस ओलंपिक में भारत को रेसलिंग में यह प्रथम मेडल मिला है। इसके साथ ही भारत के अब कुल 6 मेडल हो गए हैं, 5 ब्रॉन्ज (3 शूटिंग, 1 हॉकी, 1 रेसलिंग) और 1 सिल्वर (नीरज चोपड़ा - जेवलिन थ्रो में हैं। 


21 वर्ष के अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा ब्रॉन्ज मेडल मैच में पुएर्तो रिको के पहलवान डारियन तोइ क्रूज को 13-5 से हराकर जीता। अमन ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के सातवें पहलवान बन गए हैं, कुश्ती मे देश के पिछले 6 मेडल केडी जाधव (1952 में ब्रॉन्ज), सुशील कुमार (2008 में ब्रॉन्ज और 2012 में सिल्वर), योगेश्वर दत्त (2012 में ब्रॉन्ज), साक्षी मलिक (2016 में ब्रॉन्ज), बजरंग पुनिया (2020 में ब्रॉन्ज) और रवि दहिया (2020 में सिल्वर) ने अभी तक जीता है। 

सेमीफाइनल में मिली थी हार
सरावत की शुरुआत राउंड ऑफ 16 में उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरोव पर 10-0 से शानदार जीत के साथ हुई, इसके बाद उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अल्बानिया के जेलिमखान अबकानोव के खिलाफ 12-0 से टेक्निकल सुपीरियॉरिटी के आधार पर जीत दर्ज की, हालांकि, उन्हें सेमीफाइनल में जापान के री हिगुची से हार मिली, हालांकि, इसके बाद उन्होंने फैंस को निराश न करते हुए ब्रॉन्ज पर जीत हासिल कर ली, उनका यह प्रथम ओलंपिक मेडल है। 

WhatsApp Group Join Now

पीएम ने दी बधाई
अमन को ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है, उन्होंने अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, हमारे पहलवानों की बदौलत हमें और गर्व है, पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की फ्रीस्टाइल 57 किलोग्राम में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए अमन सहरावत को बधाई। उनकी लगन और दृढ़ता साफ तौर पर दिखाई देती है, पूरा देश इस उपलब्धि का जश्न मना रहा है।