home page

छक्का लगाने के बाद अचानक से राहुल के चेहरे के हाव भाव बदल गए, जीत गया भारत

ऑस्ट्रेलिया पर टीम भारत की विश्व कप 2023 में पहली जीत
 | 
ऑस्ट्रेलिया पर टीम भारत की विश्व कप 2023 में पहली जीत

mahendra india news, new delhi

विश्व कप 2023 में भारत की जीत के साथ अच्छी शुरूआत हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने जीत हासिल की। इससे पहले 200 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत टीम की शुरुआत बहुत खराब हुई थी। ईशान किशन गोल्डन डक पर पवेलियन लौटेे, तो रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को भी जोश हेजलवुड ने आउट कर दिया था। स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 2 रन लगे थे और विकेट गिर चुके थे तीन। यानी मैच पूरी तरह से कंगारू टीम की पकड़ में था।

बीसीसीआई भारत-पाकिस्तान मैच के 14 हजार टिकट और रिलीज करेगा, रविवार दोपहर 12:00 बजे से बिक्री

8वें ओवर में हेजलवुड ने उछाल लेती गेंद से एक और मौका बनाया, इसी दौरान बल्ले से नाकाम रहने वाले मिचेल मार्श फील्डिंग में भी अपना कार्य ठीक तरीके से नहीं कर सके। मार्श के हाथ से उस समय कैच नहीं, यही से बल्कि मैच छूटा था।

इसके बाद तो चेन्नई में केएल राहुल ने अपनी क्लास बल्लेबाजी से हर भारतीय का दिल जीत लिया। इसके बाद तो दबाव से भरे मुकाबले में राहुल ने बढिय़ा बैटिंग करते हुए 97 रन की यादगार पारी खेली। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप 2023 में पहली जीत दिला दीा।

राहुल ने पैट कमिंस की गेंद पर छक्का लगाते हुए भारत की जीत पर मुहर लगाई। हालांकि, जैस ही उन्होंने छक्का लगाया तो इंडिया बल्लेबाज को खुद यकीन नहीं हुआ और उनका रिएक्शन देखने लायक था। यही नहीं छक्का लगाने के बाद अचानक से राहुल के चेहरे के हाव-भाव बदल गए और वह बल्ले को पकडक़र नीचे बैठ गए। चंद मिनट बाद राहुल के चेहरे पर मुस्कान आई। राहुल को देखकर ऐसा लगा कि वह चौके की उम्मीद कर रहे थे। सोशल मीडिया पर राहुल का यह रिएक्शन जमकर वायरल हो रहा है।

WhatsApp Group Join Now