दिल्ली के मैदान पर सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी जंग, जानिए अरुण जेटली की पिच का मिजाज

 | 
There will be a battle between CSK and Rajasthan Royals on the Delhi ground, know the mood of the pitch as per Arun Jaitley
mahendra india news, new delhi

आईपीएल के मुकाबले अब अंतिम दौर में पहुंच गये हैं। अब निर्णयक मुकाबले हो रहे हैं। आज मंगलवार के दिन आईपीएल 2025 में सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होने जा रहा है। मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के ग्राउंड पर होगी। वैसे देखे तो दोनों ही टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है और मौजूदा वक्त में वह अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर है। सीएसके ने 12 मुकाबलों में केवल 3 ही मुकाबले जीते हैं जबकि राजस्थान की टीम ने भी तीन ही मुकाबलों में विजय हासिल की है। 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है।
 दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पिच की बात करें तो यहां पर बल्लेबाजों को अच्छी सहायता मिलती है। यहां गेंदबाजों को पिच से मुश्किल से ही सहायता मिलती है। बल्लेबाजों को यहां पर बड़े-बड़े शॉट्स लगाते हुए और रन बटोरते हुए देखा जाता हैं। हालांकि, स्पिनर्स को थोड़ी मदद मिलने की उम्मीद है। मौजूदा सीजन में अब तक यहां 5 मुकाबले खेले गए है, इसमें से दिल्ली ने एक ही मैच जो कि सुपर ओवर में राजस्थान के खिलाफ जीता।

अरूण जेटली के मैदान की बात करें तो यहां कुल 94 मैच खेले गए, इसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मुकाबले जीते, जबकि बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 48 मैच जीते। टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम ने 47 और टॉस हारकर मुकाबले जीतने वाली टीम ने भी 46 मुकाबले जीते। एक मैच बेनतीजा रहा।
 

WhatsApp Group Join Now
News Hub