जब आपकी आंखों में हो रहा है ऐसा. तो हो सकती हैं ये खतरनाक बीमारियां

 
When this is happening in your eyes, then these dangerous diseases can happen
 | 
 When this is happening in your eyes, then these dangerous diseases can happen
mahendra india news, new delhi

आज के समय सेहत का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी हो गया है। इसके लिए शरीर के सभी अंग की तरफ ध्यान रखें। आजकल लोगों के आंखों मेंं इस मौसम में जलन जैसी परेशानी आ रही है। इसी के साथ ही अगर आंखों की पुतलियों पर यदि आपको सफेद बादल जैसी लेयर नजर आने लगी है, तो आई एक्सपर्ट से राय करने में जरा भी देर न करें। आपको बता दें कि ये बॉडी में किसी गंभीर बीमारी की चेतावनी हो सकती है. 

आंखों के चिकित्सक डा. प्रवीन कुमार कहते हैं कि कई बार आंखों के जरिए बॉडी की गंभीर बीमारियों के संकेत मिलते हैं, जिन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए

धुंधलापन या धुआं दिखना किसके संकेत - मोतियाबिंद 
उन्होंने बताया कि अगर आपको लगातार धुंधला दिख रहा है, और लाइट्स के चारों ओर हल्के "हेलो" दिखने लगे हैं  तो यह कैटरैक्ट यानी मोतियाबिंद भी हो सकता है। आयु बढ़ने के साथ या डायबिटीज जैसे कारणों से यह जल्दी भी हो सकता है। 

ग्लूकोमा
इसी के साथ ही बीमारी में आंखों के अंदर दबाव बढ़ जाता है इससे ऑप्टिक नर्व को नुकसान होता है, इसके शुरुआत में इसके लक्षण मामूली होते हैं, लेकिन वक्त पर उपचार न हो तो यह अंधापन का कारण बन सकता है.

रेटिनल डिटैचमेंट
इसी के साथ ही अगर अचानक आंखों के सामने धुआं, फ्लोटर्स या पर्दा-सा नजर आने लगे, तो यह रेटिना डिटैचमेंट हो सकता है, बता दें कि यह एक मेडिकल इमरजेंसी है. खासकर डायबिटीज के मरीजों को यह लक्षण नजर आएं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

WhatsApp Group Join Now

चिकित्सक से कब मिलना जरूरी?
उन्होंने बताया कि अगर लगातार धुंधला दिख रहा हो  - लाइट के चारों ओर हेलो या रिंग्स नजर आ रहे हों  - अचानक आंखों के सामने अंधेरा छा जाए  - आंखों में दर्द, सिरदर्द या चक्कर महसूस हो  - डायबिटीज है और नजर में लगातार बदलाव हो रहा है। इसके लिए आंखों के चिकित्सक से मिले। 

ये दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले डॉ. से परामर्श जरूर लें। 

News Hub