home page

125 किलोमीटर का सफर, जिसमें 105 किमी तो सुरंग में चलने के बाद 2 घंटे में पूरा होगा सफर

 | 
A journey of 125 kilometers, of which 105 kilometers will be completed in 2 hours after walking in the tunnel
mahendra india news, new delhi

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेड सुरंग का उद्घाटन सोमवार को कर दिया। इससे काफी फायदा मिलेगा। अब इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने उत्‍तराखंड में ऐसा प्रोजेक्‍ट शुरू किया है, इस प्रोजेक्‍ट से चारधाम यात्रियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा। आपको बता दें कि इसकी खास बात लंबी सुरंगें और आसान सफर होगा। इस प्रोजेक्ट मे125 किलोमीटर का सफर, 105 किलोगीमटर सुरंग में चलने के बाद दो घंटे में सफर पूरा होगा। 

भारतीय रेलवे ने उत्‍तराखंड में देश की सबसे लंबी टनल बनाने का कार्य करीबन पूरा कर लिया है. इतना ही नहीं इस रेलवे ट्रैक पर सबसे अधिक दूरी वाली सुरंगें बनाई जाएंगी। ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक इस रेलवे लाइन के तैयार होने के बाद चारधाम की यात्रा करने वालों को काफी सहूलियत होगी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय रेलवे उत्‍तराखंड में ऋषिकेश-कर्णप्रयास रेल लाइन प्रोजेक्‍ट पर कार्य कर रहा है। इस रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई 125.20 किमी है, जिसमें से 105 किलोमीटर का ट्रैक सुरंगों के बीच से होकर गुजरेगा। यह देश की सबसे लंबी रेलवे टनल होगी, जो इस सफर को मात्र दो घंटे में पूरा कर देगी। 

WhatsApp Group Join Now


आपको बता दें कि अभी सड़क मार्ग से ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक जाने में करीब 7 घंटे का समय लग जाता है. जाहिर है कि इस रेलवे ट्रैक के निर्माण से वक्तके साथ धनराशि दोनों की बचत होगी.

17 सुरंगें और 35 पुल बनेंगे
भारतीय रेलवे का यह प्रोजेक्‍ट में 125 किमी के इस ट्रैक पर कुल 17 सुरंगें बनाई जाएंगी. इन सुरंगों का ही सबसे अहम रोल होगा, जो इस ट्रैक के 12 स्‍टेशनों से गुजरेंगी। इसी के साथ ही बता दें कि इतना ही नहीं पहाड़ी रास्‍तों को पार करने के लिए रेलवे को 35 पुल भी बनाए जाएंगे। इस ट्रैक पर बनी सबसे लंबी सुरंग 15.1 किमी की होगी, जो देवप्रयास से लछमोली के बीच बनाई जा रही है।