हरियाणा किसान मंच ने सिंचाई विभाग में धरने को लेकर गांवों में चलाया जनसंपर्क अभियान

 | 
Haryana Kisan Manch launched a public relations campaign in the villages regarding the protest in the irrigation department
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में सिंचाई पानी की सप्लाई को सुचारू करवाने के लिए संघर्षरत हरियाणा किसान मंच द्वारा 17 मार्च को नहरी विभाग में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर गांव रघुआना, दौलतपुर खेड़ा, आनंदगढ़, रोहिड़ांवाली, ओढां, घुक्कांवाली, चकेरियां, लकड़ांवाली, देसु, शहीदां, फग्गू, रोहण, पक्का, कमाल, कुरंगावाली, सुखचैन, डोगरांवाली, खतरावां में किसानों से संपर्क साधकर इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया। 


हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी नेकहा कि मई व जून के महीने में नरमा-कपास की बिजाई होती है और गर्मी का मौसम होने के कारण इस समय पानी की अधिक जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व दो सप्ताह की ही नहर की बंदी होती थी, लेकिन विभाग द्वारा अब दो सप्ताह की बजाय लंबे समय की बंदी कर किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है, जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। 


झिड़ी ने कहा कि एक तरफ तो सरकार किसान हितैषी होने का राग अलापती है, लेकिन दूसरी ओर किसानों के हिस्से का पानी न देकर उनके अरमानों पर पानी फेरने का काम कर रही है। उन्होंने जिले के किसानों से आह्वान किया कि किसानों के हक की इस लड़ाई में वे बढ़चढ़ कर सिंचाई विभाग कार्यालय में पहुंचें। इस मौके पर सिकंदर सिंह बलकरण सिंह भंगू, जिला पार्षद गुरतेज सिंह भंगू, गुरजंट सिंह भंगू, राजा सिंह भींवा, सुखदीप भीवां, मग्घर सिंह कुरंगावाली, जतिंद्र प्रधान, बिंदर सिंह कुरंगावाली, अमरीक पंजमाला, सतनाम सिंह पंजमाला उपस्थित थे।

WhatsApp Group Join Now
News Hub